12th Physics

Class 12th Physics Most VVI Guess Question for 2020 Board Exam | Physics 2020 Exam Question Objective Type Question With Answer 

ELECTROSTATIC ELECTRIC CHARGES & FIELD विधुत आवेश तथा क्षेत्र 


1. विद्युत आवेशों के बीचे लगने वाला बल दिया जाता है 

(A) फैराडे के नियम से

(B) कुलॉम के नियम से 

(C) लाप्लास के नियम से

(D) गॉस के नियम से


2. काँच की छड़ को सिल्क से रगड़ने पर कैसा आवेश उत्पन्न होता है? 

(A) धन विद्युत आवेश

(B) ऋण विद्युत आवेश

(C) धन एवं ऋण दोनों विद्युत आवेश

(D) इनमें से कोई नहीं 


 3. निम्न में कौन-सा विद्युत क्षेत्र का SI मात्रक नहीं है? 

(A) NC-1 

(B) JC-1

(C) Vm-I 

(D) JC1m1


 4. काँच की छड़ को सिल्क से रगड़ने पर कैसा आवेश उत्पन्न होता है? 

(A) धन विद्युत आवेश

(B) ऋण विद्युत आवेश

(C) धन एवं ऋण दोनों विद्युत आवेश 

(D) इनमें से कोई नहीं 


5. आबनूस की छड़ को बिल्ली की खाल से रगड़ने पर कैसा आवेश उत्पन्न होता है?

(A) धन विद्युत आवेश

(B) ऋण विद्युत आवेश

(C) धन एवं ऋण दोनों विद्युत आवेश

(D) इनमें से कोई नहीं 


6. आवेश का SI मात्रक क्या होता है? 

(A) न्यूटन 

(B) फैराड

(C) कूलम्ब 

(D) जूल 


7. एक कूलम्ब आवेश कितने इलेक्ट्रॉनों के आवेश के योग के बराबर होते हैं?

(A) 6.25×10-18 इलेक्ट्रॉन

(B) 6.25 x 10-19 इलेक्ट्रॉन

(C) 1.6 x 10-19 इलेक्ट्रॉन

(D) 3.2 x 10-19 इलेक्ट्रॉन 


8. इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है? 

(A) 3.2 x 10-19 C

 (B) 6.4 x 10-19

(C) 1.6 x 1019   C

(D) इनमें से कोई नहीं 


9. विद्युत विभव का SI मात्रक क्या है? 

(A) जूल/कूलम्ब

(B) न्यूटन/कूलम्ब 

(C) मीटर/कूलम्ब 

(D) कूलम्ब


10. विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण का SI मात्रक क्या है? 

(A) कूलम्ब 

(B) कूलम्ब/मीटर

(C) कूलम्ब-मीटर 

(D) जूल/कूलम्ब


11. विद्युत आवेशों के बीच लगने वाला बल दिया जाता है 

(A) फैराडे के नियम से

(B) कूलॉम के नियम से 

(C) लाप्लास के नियम से

(D) गॉस के नियम से


12. यदि एक सीसे की छड़ को वायु संधारित्र के दो पट्टियों के बीच घुमाया जाए तो इसकी धारिता

(A) बढ़ेगी 

(B) घटेगी

(C) स्थिर रहेगी

 (D) शुन्य होगी


13. यदि दो आवेशों के बीच की दूरी दुगुनी कर दी जाए तो उनके बीच लगने वाला बल हो जाता है

(A) ½  गुना 

(B) 2 गुना 

(C) 1/4 गुना 

(D) 4 गुना 


14. धातुओं का परावैद्युतांक होता है 

(A) शून्य 

(B) 1

(C) 1 से अधिक

(D) अनंत


15. विद्युत-क्षेत्र की तीव्रता का SI मात्रक है 

(A) N/C 

(B) N x c

(C) C-m 

(D) A x m


16. निम्नलिखित में कौन सदिश राशि है ?

(A) विद्युत विभव

(B) विद्युत-क्षेत्र की तीव्रता

(C) विद्युत आवश 

(D) आवेश का पृष्ठ घनत्व 


17. किसी संधारित्र की धारिता का मात्रक होता है 

(A) वोल्ट 

(B) न्यूटन’

(C) फैराड 

(D) एम्पियर


18. परावैद्युत सामर्थ्य का SI मात्रक होता है 

(A) वोल्ट 

(B) वोल्ट मीटर

(C) वोल्ट प्रतिमीटर

(D) वोल्ट (मीटर)2  


19. स्थिर विद्युतीय क्षेत्र होता है 

(A) संरक्षी

(B) असंरक्षी

(C) कहीं संरक्षी तथा कहीं असंरक्षी

(D) इनमें से कोई नहीं 


20. 1µF धारिता के दो संधारित समांतरक्रम में जुड़े हुए हैं और इनके श्रेणीक्रम में 0.5µF का एक तीसरा संधारित्र जुड़ा है। परिणामी धारिता होगी

(A) 16 µF 

(B) 10 µF 

(C) 0.4 µF 

(D) 12 µF  


 21. तीन संधारित्र जिनमें प्रत्येक की धारिता C है, श्रेणीक्रम में जुड़े हैं। उनकी तुल्य धारिता है

(A) 3C

(B) 3/C

(C) C/3

(D 1/3C


22. एक बिन्दु आवेश q को E परिमाणवाले विधुत क्षेत्र में रखा गया है। आवेश द्वारा महसूस किया जाने वाला बल होगा

(A) qE

(B) q/E

(C) E/q

(D) q2E2 


23. इलेक्ट्रॉन वोल्ट (ev) किसका मात्रक है 

(A) ऊर्जा का 

(B) विभव का

(C) वेग का 

(D) कोणीय वेग का


 24. एक इलेक्ट्रॉन वोल्ट (1 ev ) का मान होता है 

(A) 2 x 10-18

(B) 1.5 x 10-9J

(C) 1.6 x 10-19J

(D) 2.4 x 1019


25. एक इलेक्ट्रॉन एक विद्युत क्षेत्र में क्षेत्र के लम्बवत प्रवेश करता है। इलेक्ट्रॉन का गमन पथ होगा।

(A) वृत्ताकार 

(B) दीर्घ वृत्ताकार

(C) कुण्डलिनी के आकार का

(D) परवलयाकार


26, समान धारिता C वाले तीन संधारित्रों को पहले समान्तर तथा बाद में श्रेणीक्रम में जोड़ा जाता है। दोनों दशाओं में तुल्य धारिता का अनुपात है

(A) 9:1 

(B) 6:1

(C) 3:1 

(D) 1:9 


27. दो विद्युत क्षेत्र रेखाएँ एक-दूसरे को किस कोण पर काटती है?

 (A) 90°

(B) 45° 

(C) 30° 

(D) नहीं काटती है


28. इलेक्ट्रॉन का विशिष्ट आवेश होता है 

(A) 1.8 x 1011c/kg

(B) 1.8 x 10-19 kg 

(C) 1.9 × 10-19 C/kg

(D) इनमें से कोई नहीं


29. कूलाम्ब बल है 

(A) केन्द्रीय बल 

 (B) विद्युत बल

(C) दोनों (A) और (B)

(D) इनमें से कोई नहीं


30. ऋणावेश का प्रवाह होता है

(A) निम्न विभव से उच्च विभव की ओर

(B) उच्च विभव से निम्न विभव की ओर 

(C)  विभव से स्वतंत्र होता है 

(D) इनमें से कोई नहीं


ANSWER KEY :- 

1 – B 7 – A 13 – C 19 – A 25 – D
2 – A 8 – C 14 – D 20 – A 26 – A
3 – B 9 – A 15 – A 21 – C 27 – D
4 – A 10 – C 16 – B 22 – A 28 – A
5 – B 11 – B 17 – C 23 – A 29 – C
6 – C 12 – A 18 – C 24 – C 30 – A

Physics ka objective question, 12th physics objective questions and answers in hindi 2019, 12th physics objective questions and answers in hindi 2019 pdf, physics objective questions for 12th bihar board, physics 12th objective 2020 pdf, 12th physics objective questions and answers pdf 2019, physics important questions class 12 state board 2019, 12th ka objective question 2020


 

3 Replies to “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *