Class 9th Economics Chapter Wise Objective Question | हमारी अर्थव्यवस्था : भाग-1 चैप्टर नाम- बेकारी (Unemployment)
Class 9th – कक्षा 9वीं
विषय – हमारी अर्थव्यवस्था : भाग-1
Objective Question (वस्तुनिष्ठ प्रशन)
चैप्टर का नाम- बेकारी (Unemployment)
1. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के प्रारंभ में भारत में वेरोजगारों की संख्या थी –
(A) 30.0 मिलियन
(B) 35.5 मिलियन
(C) 36.7 मिलियन
(D) 400 मिलियन
[ उत्तर : (C)]
2. ग्रामीण वेरोजगारी का प्रकार है-
(A) ऐच्छिक बेरोजगारी
(B) शिक्षित बेरोजगारी
(C) औद्योगिक बेरोजगारी
(D) छुपी हुई बेरोजगारी
[ उत्तर : (D)]
3. शहरी बेरोजगारी का प्रकार-
(A) अनैच्छिक बेरोजगारी
(B) शिक्षित बेरोजगारी
(C) ऐच्छिक बेरोजगारी
(D) मौसमी बेरोजगारी
[ उत्तर : (B)]
4. वेरोजगारी के परिणामस्वरूप-
(A) शिक्षा में वृद्धि होती है
(B) उत्पादन में वृद्धि होती है
(C) आय में वृद्धि होती है
(D) निर्धनता में वृद्धि होती है
[उत्तर : (D)]
5. छुपी हुई वेरोजगारी क्या है?
(A) श्रमिक कार्य पर लगा हो किन्तु उसका योगदान प्रायः नगण्य हो
(B) कृषि के क्षेत्र की बेरोजगारी
(C) औद्योगिक बेरोजगारी
(D) इनमें से कोई नहीं
[ उत्तर : (A)]
6. सरकार ने महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम में कितने दिनों के निश्चित रोजगार देने का प्रावधान किया है ?
(A) 150
(B) 100
(C) 200
(D) 250
[उत्तर : (B)]
7. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम लागू हुआ है-
(A) फरवरी 2006 में
(B) फरवरी 2007 में
(C) फरवरी 2008 में
(D) फरवरी 2009 में
[उत्तर : (A)]
8. काम के बदले अनाज की राष्ट्रीय योजना आरंभ हुई –
(A) नवंबर 2001 में
(B) नवंबर 2003 में
(C) अक्टूबर 2004 में
(D) नवंबर 2005 में
[ उत्तर : (C)]
9. भारत में वेरोजगारी को दूर करने का क्या उपाय है ?
(A) आर्थिक विकास
(B) पूँजी निर्माण
(C) जनसंख्या नियंत्रण
(D) इनमें सभी
[उत्तर : (D)]
10. ” बेरोजगारी का सबसे बड़ा दोष भौतिक नहीं वरन् नैतिक है, आवश्यकता नहीं वरन् घृणा एवं भय है जिसे यह उत्पन्न करती है।” उपर्युक्त कथन किसका है ?
(A) मार्शल का
(B) केन्स का
(C) विलियम बेवरिज का
(D) वी० के० आर० वी० राव का
[उत्तर : (C)]
11. भारत में वेरोजगारी के मुख्य कारण क्या हैं?
(A) आर्थिक साधनों का अपूर्ण उपयोग
(B) बड़े पैमाने पर औद्योगीकरण का अभाव
(C) आर्थिक कार्यक्रमों की धीमी प्रगति
(D) उपर्युक्त तीनों
[उत्तर : (D)]
12. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को कितने दिन के लिए रोजगार देना है?
(A) 1 वर्ष
(B) 6 माह
(C) 100 दिन
(D) अस्पष्ट
[उत्तर : (D)]
13. जवाहर रोजगार योजना कब से प्रारंभ की गयी ?
(A) 1980 से
(B) 1985 से
(C) 1989 से
(D) 1991 से
[उत्तर : (C)]
14. विहार में किस प्रकार की बेरोजगारी अधिक उग्र है ?
(A) औद्योगिक बेरोजगारी
(B) चक्रीय बेरोजगारी
(C) अदृश्य बेरोजगारी
(D) इनमें से कोई नहीं
[ उत्तर : (C)]
Class 9th Economics Chapter Wise Objective Question | हमारी अर्थव्यवस्था : भाग-1 चैप्टर नाम- बेकारी (Unemployment)
- 9th Class Objective Questions in Hindi
- Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question Class 9th
- Class 9th Economics Objective Question
- 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question
Class 9th Exam Social Science – सामाजिक विज्ञान All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern
Important Links- | |
Class 9th | CLICK |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
- Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question
- Bihar Board Objective Question
- Class 9th All Chapter Objective Question
- Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान VVI Objective Question