Class 9th History All Chapter Objective Question- इतिहास की दुनिया ‘कृषि और खेतिहर समाज’ चैप्टर का प्रशन
चैप्टर नाम- कृषि और खेतिहर समाज (Agriculture and Agriculturist Society)
1. निम्नलिखित में से रेशेदार फसल को चुनें –
(A) आम
(B) लीची
(C) धान
(D) कपास
[ उत्तर : (D)]
2. निम्नलिखित में से अगहनी फसल को चुनें –
(A) चावल
(B) जूट
(C) मूँग
(D) गेहूँ
[उत्तर : (A)]
3. दलहन फसल वाले पौधे की जड़ की गाँठ में पाया जाता है –
(A) नाइट्रोजन स्थिरीकरण जीवाणु
(B) पोटाशियम स्थिरीकरण जीवाणु
(C) फॉस्फेटी स्थिरीकरण जीवाणु
(D) कोई नहीं
[ उत्तर : (A) ]
4. शाही लीची विहार में मुख्यत: होता है
(A) हाजीपुर
(B) समस्तीपुर
(C) मुजफ्फरपुर
(D) सिवान
[उत्तर : (C)]
5. कृषि का आरंभ हुआ –
(A) पूर्व – पाषाण युग में
(B) उत्तर-पाषाण युग में
(C) नवपाषाण युग में
(D) धातु- प्रस्तर युग में
[उत्तर : (C)]
6. रवी फसल वोया जाता है
(A) जून-जुलाई
(B) मार्च-अप्रैल
(C) नवम्बर
(D) सितम्बर-अक्टूबर
[ उत्तर : (C)]
7. केला विहार में मुख्यतः होता है
(A) समस्तीपुर
(B) हाजीपुर
(C) सहरसा
(D) मुजफ्फरपुर
[उत्तर : (B)]
8. चावल का विहार के किस जिले में सबसे ज्यादा उत्पादन होता है ?
(A) सिवान
(B) रोहतास
(C) सीतामढ़ी
(D) हाजीपुर
[उत्तर : (B)]
9. गरमा फसल किस ऋतु में होता है ?
(A) ग्रीष्म ऋतु
(B) शरद ऋतु
(C) वर्षा ऋतु
(D) वसंत ऋतु
(उत्तर : (A)]
10. जुते हुए खेत का प्रमाण किस हड़प्पाई स्थल से मिल है ?
(A) हड़प्पा से
(B) मोहनजोदड़ो से
(C) कालीबंगन से
(D) चन्हुदड़ो से
[उत्तर : (C)]
11. भारत में हरित क्रांति किस दशक में हुई ?
(A) 1860 के दशक में
(B) 1960 के दशक में
(C) 1890 के दशक में
(D) 1990 के दशक में
[ उत्तर : (B)]
12. गरमा फसल की खेती किस ऋतु में की जाती है ?
(A) वसंत
(B) ग्रीष्म
(C) वर्षा
(D) शरद
[उत्तर : (B)]
13. ” खूब गेहूँ उपजाओ, गेहूँ ही हमें जग जिताएगा ।” यह किसने कहा था ?
(A) वुडरो विल्सन ने
(B) जॉर्ज वाशिंगटन ने
(C) जेफर्सन ने
(D) रूजवेल्ट ने
[उत्तर : (A)]
14. कंपास की रूई किस नाम से विख्यात है ?
(A) पीला सोना
(B) काला सोना
(C) उजला सोना
(D) हरा सोना
[ उत्तर : (C)]
15. हड़प्पा सभ्यता के किस स्थल से जलाशय का प्रमाण मिला है ?
(A) लोथल
(B) धौलावीरा
(C) रंगपुर
(D) हड़प्पा
(उत्तर : (B)]
16. भारत के किस प्रधानमंत्री ने ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा दिया था ?
(A) जवाहरलाल नेहरू ने
(B) लाल बहादुर शास्त्री ने
(C) श्रीमती इंदिरा गाँधी ने
(D) राजीव गाँधी ने
[उत्तर : (B)]
17. बिहार में चाय की खेती किस क्षेत्र में आरंभ की गई है ?
(A) किशनगंज में
(B) पूर्णिया में
(C) राजगीर में
(D) मधुबनी में
[उत्तर : (A)]
18. धान की खेती के लिए किस प्रकार की मिट्टी आवश्यक है ?
(A) दोमट
(B) हलकी दोमट
(C) गहरी दोमट
(D) जलोढ़
[ उत्तर : (A)]
19. औपनिवेशिक काल में भारत के किस क्षेत्र को ‘चीनी का कटोरा’ कहा जाता था ?
(A) बिहार को
(B) बंगाल को
(C) महाराष्ट्र को
(D) मध्य प्रदेश को
[उत्तर : (A)]
20. ‘भारत का जावा’ किस पेटी को कहा जाता है ?
(A) गोरखपुर-देवरिया पेटी
(B) गोरखपुर – बलिया पेटी
(C) गोरखपुर-दरभंगा पेटी
(D) गोरखपुर-मुजफ्फरपुर पेटी
[उत्तर : (A)]
Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान All Chapter Objective & Subjective
9th Exam Social Science – सामाजिक विज्ञान Ka Important Objective Question On New Pattern All Chapter
9th Class Objective Questions in Hindi, Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question Class 9th, Class 9th Objective Question, 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question, Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question, Bihar Board Objective Question, Class 9th All Chapter Objective Question, Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान VVI Objective Question
Class 9th Social Science History Geography Political Science Economics All Chapter VVI Objective & Subjective Question, Class 9th itihas ki duniya Objective Question- इतिहास की दुनिया चैप्टर का प्रशन
Important Links- | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
Facebook Link | CLICK |
Twitter Link | CLICK |
Class 9th History All Chapter Objective Question- इतिहास की दुनिया ‘कृषि और खेतिहर समाज’ चैप्टर का प्रशन