Class 9th itihas ki duniya VVI All Chapter Objective Question- इतिहास की दुनिया ‘वन्य- समाज और उपनिवेशवाद’ चैप्टर का प्रशन
चैप्टर नाम- वन्य- समाज और उपनिवेशवाद (Tribal Society and Colonialism)
1. ‘चेरो’ जनजाति कहाँ की रहने वाली थी ?
(A) राँची
(B) पटना
(C) भागलपुर
(D) पलामू
[ उत्तर : (D)]
2. भूमिज विद्रोह कव हुआ था ?
(A) 1779
(B) 1832
(C) 1855
(D) 1869
[उत्तर : (B)]
3. भारतीय वन अधिनियम कव पारित हुआ ?
(A) 1864
(B) 1865
(C) 1885
(D) 1874
[ उत्तर : (B)]
4. तिलका मांझी का जन्म किस ई० में हुआ था ?
(A) 1750
(B) 1774
(C) 1785
(D) 1850
[ उत्तर : (C)]
5. तमार विद्रोह किस ई० में हुआ था ?
(A) 1784
(C) 1789
(B) 1788
(D) 1799
[ उत्तर : (C)]
6. किस जनजाति के शोषणविहीन शासन की स्थापना हेतु ‘साउथ वेस्ट फ्रांटियर एजेंसी’ वनाया गया था ?
(A) चेरो
(B) हो
(C) कोल
(D) मुण्डा
[उत्तर : (C)]
7. सन् 1855 के संथाल विद्रोह का नेता इनमें से कौन था ?
(A) शिबू सोरेन
(B) सिद्धू
(C) बिरसा मुंडा
(D) मंगल पांडे
[उत्तर : (B)]
8. विरसा मुंडा ने ईसाई मिशनरियों पर कब हमला किया ?
(A) 24 दिसम्बर, 1989
(B) 25 दिसम्बर, 1899
(C) 25 दिसम्बर, 1900
(D) 8 जनवरी, 1900
[उत्तर : (B)]
9. झारखंड को राज्य का दर्जा कब मिला ?
(A) नवम्बर, 2000
(B) 15 नवम्बर, 2000
(C) 15 दिसम्बर, 2000
(D) 15 नवम्बर, 2001
[उत्तर : (B)]
10. भारतीय संविधान के किस धारा के अन्तर्गत आदिवासियों को कमजोर वर्ग का दर्जा दिया गया है ?
(A) धारा 342
(B) धारा 352
(C) धारा 356
(D) धारा 360
[उत्तर : (A) ]
11. निम्नलिखित में से भारत की कौन आदिवासी जाति है ?
(A) बुश मैन
(B) रेड इंडियन
(C) ममई
(D) संथाल
[ उत्तर : (D)]
12. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) आदिवासी जंगल के दुश्मन होते हैं
(B) आदिवासी अपने रीति-रिवाज के प्रति निष्ठावान नहीं होते हैं
(C) आदिवासी जंगली स्रोतों पर निर्भर होते हैं
(D) प्राकृतिक संसाधनों के प्रति इनका भावनात्मक लगाव नहीं होता है
[उत्तर : (C)]
13. वन विनाश का निम्नलिखित में से कौन-सा कारण है ?
(A) खेती का विस्तार
(B) वनीय लकड़ी की आवश्यकता
(C) भारत में रेलवे का प्रसार
(D) इनमें से सभी
[ उत्तर : (D)]
14. भारत में पहला बागान कब लगाया गया ?
(A) 1833 में
(B) 1835 में
(C) 1757 में
(D) 1861 में
[उत्तर : (B)]
15. औपनिवेशिक सरकार ने भारतीय वन अधिनियम कब बनाया?
(A) 1878 में
(B) 1927 में
(C) 1865 में
(D) 1864 में
[उत्तर : (C)]
16. भारत के जनजाति निम्नलिखित में से किस प्रकार की खेती करते हैं ?
(A) झूम खेती
(B) मिलपा
(C) चितमेन
(D) चेना
[ उत्तर : (A)]
17. भारतीय वन सेवा की स्थापना कब की गई ?
(A) 1858 में
(B) 1860 में
(C) 1864 में
(D) 1865 में
[उत्तर : (C)]
18. जनजातियां ‘दिकू’ किसे कहते थे ?
(A) कुटुंब को
(B) कबीले को
(C) बाहरी लोगों को
(D) धार्मिक लोगों को
[उत्तर : (C)]
19. भारत में निवास करनेवाली सबसे बड़ी जनजाति कौन है ?
(A) मील
(B) संथाल
(C) गौंड
(D) मुंडा
[उत्तर : (A)]
20. सोहराई पर्व कौन मनाते हैं ?
(A) संथाल
(B) ओरॉव
(C) गोंड
(D) चेरो
[उत्तर : (A)]
21. सरहुल किनका पर्व है ?
(A) मुंडा
(B) ओराँव
(C) कोल
(D) मीणा
[ उत्तर : (A)]
22. संथालों का सबसे बड़ा देवता कौन था?
(A) सिंगबोंगा
(B) सोखा
(C) धर्मेश
(D) बोंगा
[उत्तर : (A)]
23. चुआर विद्रोह का नेता कौन था ?
(A) तिलका माँझी
(B) बिरसा मुंडा
(C) राजा जगन्नाथ
(D) भूषण सिंह
[ उत्तर : (C)]
24. इनमें कौन कोल विद्रोह में शामिल था ?
(A) रानी सिरोमणि
(B) चूड़ामन राय
(C) बुद्ध भगत
(D) भैरव
[उत्तर : (C)]
25. ‘धरती आवा’ किसे कहा जाता था ?
(A) तिलका माँझी को
(B) मदरा महतो को
(C) बिरसा मुंडा को
(D) जतरा भगत को
[उत्तर : (C)]
26. तिलका माँझी को किस वर्ष फाँसी दी गई ?
(A) 1750 में
(B) 1770 में
(C) 1784 में
(D) 1800 में
[उत्तर : (C)]
27. छोटानागपुर काश्तकारी कानून किस वर्ष पारित किया गया ?
(A) 1872 में
(B) 1885 में
(C) 1905 में
(D) 1908 में
[उत्तर : (D) ]
28. सिद्धू किस आंदोलन से जुड़े हुए थे ?
(A) कोल विद्रोह से
(B) संथाल विद्रोह से
(C) खेरवाड़ आंदोलन से
(D) टाना भगत आंदोलन से
[उत्तर : (B)]
Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान All Chapter Objective & Subjective
9th Exam Social Science – सामाजिक विज्ञान Ka Important Objective Question On New Pattern All Chapter
9th Class Objective Questions in Hindi, Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question Class 9th, Class 9th Objective Question, 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question, Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question, Bihar Board Objective Question, Class 9th All Chapter Objective Question, Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान VVI Objective Question
Class 9th Social Science History Geography Political Science Economics All Chapter VVI Objective & Subjective Question, Class 9th itihas ki duniya Objective Question- इतिहास की दुनिया चैप्टर का प्रशन
Important Links- | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |
Facebook Link | CLICK |
Twitter Link | CLICK |
Class 9th itihas ki duniya VVI All Chapter Objective Question- इतिहास की दुनिया ‘वन्य- समाज और उपनिवेशवाद’ चैप्टर का प्रशन