Polytechnic Exam Polytechnic Physics Question Bank

Polytechnic Exam Previous Year Physics Question paper पॉलिटेक्निक में पूछा हुआ प्रशन

BCECE Polytechnic DCECE PE PPE Exam Previous Year Question Paper On Latest Pattern 

Polytechnic Exam Physics Question Bank Set  9


1. बर्फ पर चलने में मुश्किल होने का कारण है:

(a) घर्षण की अनुपस्थिति

(b) जड़त्व की अनुपस्थिति

(c) अधिक जड़त्व 

(d) अधिक घर्षण


2. पृथ्वी के केन्द्र पर गुरुत्वाकर्षण तीव्रता का मान है :

 (a) 1

(b) अनन्त

(c) शून्य 

(d) नियत नहीं किया जा सकने वाला


3. गतिक घर्षण बल चरम घर्षण बल : 

(a) से बड़ा होता है

(b) से छोटा होता है।

(c) के बराबर होता है 

(d) से कभी बड़ा तो कभी छोटा होता है


4. न्यूटन की गति के तीसरे नियम के अनुसार क्रिया तथा प्रतिक्रिया से सम्बद्ध बल : 

(a) हमेशा एक ही वस्तु पर लगे होने चाहिए

(b) भिन्न-भिन्न वस्तुओं पर लगे हो सकते हैं

(c) हमेशा भिन्न-भिन्न वस्तुओं पर लगे होने चाहिए

(d) का परिमाण बराबर होना जरूरी है किन्तु उनकी दिशा समान होनी चाहिए


5. एक किलोग्राम चीनी का भार

(a) गहरी खान में अधिक होगा

(b) ऊँचे पर्वत पर अधिक होगा

(c) समुद्र तल पर सर्वाधिक होगा 

(d) सर्वत्र समान होगा 


6. एक गतिशील पिंड में नहीं होता है : 

(a) वेग

(b) संवेग

(c) गतिज ऊर्जा

(d) स्थितिज ऊर्जा 


7. घूर्णन द्वारा किया गया कार्य होता है :

(a) हमेशा ऋणात्मक

(b) हमेशा शून्य

(c) हमेशा ऋणात्मक, शून्य या धनात्मक 

(d) हमेशा धनात्मक


8. एक सामान्य व्यक्ति की शक्ति होती है

(a) 0.5 से 2H.P.

(b) 0.005 से 0.01 HP

(c) 0.05 से 0.1 HP 

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

S.N PHYSICS PREVIOUS YEAR QUESTION 
1 QUESTION BANK SET 1 
2 QUESTION BANK SET 2
3 QUESTION BANK SET 3
4 QUESTION BANK SET 4
5 QUESTION BANK SET 5

9. यंग गुणांक का मात्रक है : 

(a) न्यूटन प्रति वर्गमीटर

(b) न्यूटन

(c) न्यूटन प्रतिमीटर 

(d) इनमें से कोई नहीं


10. जल पर बर्फ का टुकड़ा तैरता है, क्योंकि

(a) बर्फ से जलवाष्प उठती है

(b) बर्फ की भीतर भाप रहता है

(c) बर्फ के घनत्व जल से अधिक रहता है 

(d) बर्फ का घनत्व जल से कम रहता है


11. यदि किसी सरल लोलक की लम्बाई चार गुनी कर दी जाय, तो उसका दोलन काल : 

(a) आधा हो जाता है

(b) दुगुना हो जाता है

(c) चारगुना हो जाता है 

(d) एक चौथाई हो जाता है


12. एक ही माध्यम में दो तरंगों द्वारा संचरित ऊर्जाओं का अनुपात 9 : 16 है। इन तरंगों  के आयामों में अनुपात है : 

(a) 81 : 256

(b) 3 :45 

(c) 9 : 16

(d) इनमें से कोई नहीं


13. सर्च लाइटों में कैसा दर्पण परावर्तन तल के रूप में प्रयोग किया जाता है? 

(a) समतल

(b) परवलय 

(c) अवतल

(d) उत्तल


14. सरल सूक्ष्मदर्शी में प्रतिबिम्ब बनता है : 

 (a) वास्तविक तथा उल्टा

(b) आभासी, सीधा तथा आवर्धित 

(c) वास्तविक, सीधा व छोटा

(d) आभासी, उल्टा व बड़ा


15. एक रेडियो स्टेशन 819 kHz की आवृत्ति का प्रसारण करता है, रेडियो तरंगों का तरंगदैर्घ्य है

(a) 2.4 x 102 m

(b) 3.66 x 102 

(c) 1.74 x 106 m

(d) 3.66 x 103 m


16. एक गोला दो समांतर दर्पणों के बीच में रखा गया है। उसके कितने प्रतिबिम्ब बनेंगे?

 (a) 5 

(b) 7

(c) 3

(d) असंख्य


17. – 40°F का मान °C में होगा :

(a) -20°C

(b) 80°C 

(c) -40°C

(d) 60°C


18. झील के पानी की सतह बर्फ के रूप में जमने जा रही है। पेंदे के पानी का इस क्षण ताप होगा

 (a) 0°C

(b) 4°C से कम 

(c) 4°C से अधिक

(d) 4°C


19. प्रातःकाल की अपेक्षा दोपहर के समय ऊष्मा अधिक आती है, क्योंकि : 

(a) प्रातःकाल सूर्य का ताप कम होता है।

(b) दोपहर को सूर्य का ताप अधिक होता . 

(c) दोपहर को सूर्य की किरणें कम दूरी तय करके पृथ्वी पर आती हैं 

(d) दोपहर को सूर्य की किरणे अधिक दूरी तय करके पृथ्वी पर आती हैं


20. सूर्य के ताप को मापा जाता है : 

(a) प्लैटिनम थर्मामीटर से

(b) गैस थर्मामीटर से

(c) पाइरोमीटर से 

(d) वाष्प-दाब थर्मामीटर से


21. एक विद्युत लैंप से होकर 4.0 x 1020 मुक्त इलेक्ट्रॉन 1 मिनट 4 सेकंड में प्रवाहित होते हैं, लैंप से प्रवाहित होने वाली धारा का मान होगा 

(a) 1.0 ऐम्पियर

(b) 1.6 ऐम्पियर

(c) 4.0 ऐम्पियर

(d) 6.4 ऐम्पियर 


22. तीन 2 Ω प्रतिरोधकों के एक नेटवर्क का तुल्य प्रतिरोध नहीं हो सकता है : 

(a) 0.67 Ω

(b) 1.5 Ω

(c) 2 Ω

(d) 6 Ω


23. सूर्य की सतह पर तापमान होता है लगभग : 

 (a) 1000°C

 (b) 2000°C 

(c) 4000°C

(d) 6000°C


24. निम्न में से कौन-सा ग्रह सूर्य से सर्वाधिक दूर है ?

(a) शनि

(b) यूरेनस ।। 

(c) प्लूटो

(d) वरुण


25. सौर मंडल का सर्वाधिक विशाल ग्रह है : 

 (a) बृहस्पति

(b) शनि 

(c) मंगल

(d) प्लूटो


26. नंगी आँखों से कितने ग्रह देखे जा सकते हैं?

(a) 3

(b) 4 

(c) 5

(d) इनमें कोई नहीं


27. पृथ्वी तल के निकट परिक्रमा करने वाले उपग्रह का कक्षीय वेग होता  है, लगभग (किमी./सेकण्ड) – 

(a) 2

(b) 4

(c) 8

(d) 12


28. एक ऐम्पियर का अर्थ होता है : 

(a) 1 कूलॉम/सेकेण्ड

(b) 1 जूल/1 कूलॉम

(c) 1 न्यूटन/1 कूलॉम 

(d) इनमें से कोई नहीं


29. दो समांतर तारों में यदि धाराएँ विपरीत दिशा में प्रवाहित हों, तो उनमें 

(a) प्रतिकर्षण होगा

(b) आकर्षण होगा

(c) आकर्षण और न प्रतिकर्षण होगा

(d) चुम्बकीय क्षेत्र निरस्त हो जाएगा 


30. डायोड को वाल्व कहते हैं, क्योंकि यह विद्युत धारा को : 

 (a) केवल कैथोड में प्लेट की ओर बहने देता है ।

(b) केवल प्लेट से कैथोड की ओर बहने देता है

(c) दोनों ओर बहने देता है

(d) दो वाल्वों का कार्य करता है।


POLYTECHNIC PE EXAM 2020 सम्पूर्ण तैयारी
📍 MATH CLICK HERE
📍 PHYSICS  CLICK HERE
📍 CHEMISTRY  CLICK HERE

BCECE Polytechnic PE PPE Exam Physics Previous year Question paper& Chapter Wise 

Polytechnic PE PPE 2020 Exam Physics Objective Chapterwise Question on Latest Pattern पोलीटेकनिक प्रवेश परीक्षा 2020 भौतिकी चैप्टर वाइज VVI प्रशन और उत्तर

bihar polytechnic question paper 2020 pdf download, bihar polytechnic pass marks 2020, bihar polytechnic answer key 2020, bihar polytechnic ka question, bihar polytechnic previous year question paper, polytechnic exam, all india polytechnic exam 2020,

IMPORTANT LINKS – 

📍 CLASS 10TH CLICK HERE
📍 CLASS 12TH CLICK HERE
📍 12TH MODEL SET CLICK HERE
📍 10TH MODEL SET CLICK HERE

One Reply to “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *