10th Science Model Set

Matric Exam Science Most VVI Model Set Question विज्ञान का मॉडल सेट प्रशन | Class 10th Science Most VVI Question Practice Set Model Paper

Class 10th Science All Chapter Most VVI Question Science Model Paper Question with Answer, Class 10th Science Objective Questions in Hindi, Science 10th Objective Answer, Science Objective Questions for 10th PDF, 10th Science Objective Question Test, Physics Chemistry Biology 10th Objective, 10th Science All Chapter Official Model Paper Question, BSEB Science Class 10th VVI Objective, Class 10th Science Objective Type Question With answer, Class 10th Exam Science ka Model Set Question on New Pattern


>> Class 10th Board Science VVI Model Set Paper Question on Latest Pattern


10th Science (विज्ञान) VVI Model Set- 3


1. अपमार्जक से बनाए जाते हैं. 

(a) सर्फ एक्सल

(b) शैंपू

(c) इजी सर्फ 

(d) उपरोक्त सभी

Answer:- D

2. सौर सेल में किसका उपयोग होता है ? 

(a) प्लास्टिक 

(b) सिलिकॉन

(c) यूरेनियम 

(d) प्लूटोनियम

Answer:- B

3. निम्नलिखित में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन में नहीं होता है?

(a) C.N.G 

(b) L.P.G

(c) बायो गैस 

(d) कोयला

Answer:- A

4. 2Cu + O2 → 2CuO है 

(a) ऑक्सीकरण 

(b) अपघटन

(c) उदासीनीकरण 

(d) विस्थापन

Answer:- A

5. निम्नलिखित में कौन-सा समीकरण संतुलित नहीं है ? 

(a) H2 + Cl2 → 2 HCI

(b) Pb (NO3)2 → PbO + NO2 + O2

(c) 2H2 + O2→ 2H2

(d) 2KCIO3 → 2KCl+3O2

Answer:- B

6. उदासीन विलयन का pH मान होता है 

(a) 7

(b) 8

(c) 6

(d) 14

Answer:- A

7. निम्नलिखित में कौन दुर्बल अम्ल है ? 

(a) HNO

(b) HCl

(c) CH2COOH

(d) H2SO4

Answer:- C

8. क्रोयोलाइट अयस्क है 

(a) ताँबा का 

(b) लोहा का 

(c) मैग्नीशियम का

(d) एल्युमिनियम का

Answer:- D

9. पोटैशियम की परमाणु संख्या है 

(a) 17

(b) 18

(c) 19

(d) 20

Answer:- C

10. फॉर्मिक अम्ल का IUPAC नाम है 

(a) मेथेनोइक अम्ल

(b) प्रोपेनोइक अम्ल

(c) ऐथेनोइक अम्ल

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

11. इथाइल अल्कोहल का अणुसूत्र है-

(a) C2H2OH 

(b) C2H2OH

(c) C2H5OH

(d) C2H6OH

Answer:- C

12. एल्काइन कौन है ?

(a) C2H2

(b) C2H6

(c) CH4

(d) C2H4

Answer:- A

13. चीनी का रासायनिक सूत्र है 

(a) C6H12O6

(b) C12H22O11

(c) CH3COOH

(d) CH3CHO

Answer:- B

14. एसीटिलीन में कार्बन-कार्बन के बीच सहसंयोजक बंधनं की संख्या है-

(a) 5

(b) 7

(c) 2

(d) 3

Answer:- C

15. श्वसन के अध्ययन के लिए उपयोग किए जाने वाले बीज हैं 

(a) सूखे बीज 

(b) अंकुरित बीज

(c) उबला हुआ बीज

(d) कुचले हुए बीज

Answer:- B

16. मानव वृक्क किस प्रणाली एक हिस्सा है ? 

(a) पोषण

(b) श्वसन

(c) उत्सर्जन

(d) परिवहन

Answer:- C

17. पौधों में जाइलम निम्नांकित में से किसके परिवहन के लिए जिम्मेदार है ?

(a) पानी 

(b) भोजन

(c) एमीनो एसीड

(d) ऑक्सीजन

Answer:- A

18. श्वसन के दौरान कौन-सी निकलती है ?

(a) CO2

(b) CO

(c) N2

(d) O2

Answer:- A

19. फलों के पकने को निम्न में से किससे नियंत्रित किया जाता है ? 

(a) ऑक्सीन

(b) जिबरेलिन्स

(c) इथीलीन 

(d) साइटोकाइनिन

Answer:- C

20. न्यूरॉन का वह हिस्सा जहाँ जानकारी हासिल की जाती है –

(a) डेन्ड्राइट 

(b) तंत्रिकाक्ष

(c) कोशिका पिण्ड

(d) तंत्रिका अंत

Answer:- B

21. निम्नांकित में से कौन आपातकाल का हॉर्मोन है?. 

(a) एडिनैलिन 

(b) एस्ट्रोजेन

(c) पाराथारेमोन 

(d) कैल्सिटोनीन

Answer:- A

22. निम्नलिखित में से कौन-सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है ? 

(a) उल्टी 

(b) अत्यधिक लार निकलना

(c) दिल की धड़कन

(d) चबाना

Answer:- C

23. मानव में गर्भ की अवधि कितनी है ? 

(a) 270 दिन

(b) 290 दिन

(c) 200 दिन

(d) 245 दिन

Answer:- A

24. गंगा एक्शन प्लान कब शुरू हुआ ?

(a) 1973

(b) 1985

(c) 1971

(d) 1983

Answer:- B

25. मुकुलन द्वारा अलैंगिक जनन निम्नांकित किसमें होता है ? 

(a) यीस्ट 

(b) प्लाज्मोडियम

(c) अमीबा 

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

26. निम्न में से कौन-सी बीमारी श्वसनतंत्र से संबंधित है ? 

(a) डायरिया 

(b) टी.बी. 

(c) निमोनिया

(d) (b) एवं (c) दोनों

Answer:- C

27. मनुष्य और अन्य मांसाहारी जीव निम्नलिखित में किसका पाचन नहीं कर पाते ?

(a) प्रोटीन 

(b) सेल्युलोज

(c) वसा 

(d) इनमें से सभी

Answer:- B

28. ब्रेन हैमरेज का मुख्य कारण है-

(a) हाइपोटेंशन

(b) हृदयघात 

(c) हाइपरटेंशन

(d) पक्षाघात

Answer:- C

29. निम्न में से परजीवी पादप का उदाहरण क्या है ? 

(a) बैक्टीरिया

(b) कस्कूटा

(c) विषाणु

(d) कंवक

Answer:- B

30. हृदय से रक्त को संपूर्ण शरीर में पंप किया जाता है –

(a) फेफड़ों द्वारा

(b) निलय द्वारा

(c) आलिंदो द्वारा

(d) इनमें से सभी

Answer:- D

31. हाइड्रा में अलैंगिक जनन की विधि है-

(a) मुकुलन 

(b) पुनर्जनन

(c) विखंडन 

(d) बिजाणुजनन

Answer:- A

32. जनन संचारित रोग है-

(a) सिफलिस 

(b) एड्स

(c) गोनोरिया 

(d) इनमें सभी

Answer:- D

33. पुष्प का सबसे बाहरी भाग है-

(a) बाह्य दलपुंज

(b) दलपुंज

(C) पुकसर

(d) स्त्रीकेसर

Answer:- A

34. ब्लड समूह A में कौन-सा एंटीबॉडी होता है ?

(a) a’

(b) ab’

(c) ‘b’.

(d) ‘O’

Answer:- C

35. रक्त में ग्लूकोज की मात्रा निम्नांकित में से कौन नहीं नियंत्रित करता है-

(a) इंसुलिन 

(b) ग्लूकागन

(c) गैस्ट्रीन 

(d) सोमैटोस्टैनीन

Answer:- C

36. पादप वृद्धि हॉर्मोन है-

(a) जिबरेलिन

(b) एड्रिनैलिन 

(c) इंसुलिन 

(d) थायरॉक्सिन

Answer:- A

37. हॉर्मोन श्रावित होता है-

(a) अंतः सावित ग्रंथि से

(b) बहिनावी ग्रंथि से 

(c) नलिका से

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

38. मनुष्य के मुख गुहा में कितने जोड़े लार ग्रंथियाँ पाई जाती है ? 

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

Answer:- C

39. एंड्रोजेन है-

(a) मेल हॉर्मोन

(b) फीमेल हॉर्मोन

(c) पाचक रस 

(d) पाराथाइरॉइड हॉर्मोन

Answer:- A

40. मटर को अपने प्रयोग के लिये किसने चुना ?

(a) मेंडल

(b) डार्विन

(c) लामार्क

(d) खुराना

Answer:- A

Class 10th Matric Exam Science विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन Objective Question, Class 10th Science Model Set Question कक्षा 10 विज्ञान का मॉडल सेट प्रशन, Matric Exam Science Most VVI Model Set Question विज्ञान का मॉडल सेट प्रशन 

10TH (MATRIC) EXAM 
Science (विज्ञान) CLICK
Social Sc. (सामाजिक विज्ञान) CLICK
Mathematics (गणित) CLICK
Hindi (हिन्दी) CLICK
Sanskrit (संस्कृत) CLICK
English (अंग्रेजी) CLICK
Maithili (मैथिली) CLICK
Non-Hindi (अहिन्दी) CLICK
S.N  MOBILE APP FOR 10TH 12TH
1 Class 10th CLICK
2 Class 12th CLICK
3 Join Telegram CLICK

Class 10th Science Model Set Question कक्षा 10 विज्ञान का मॉडल सेट प्रशन, Class 10th Science Most VVI Question Practice Set Model Paper, Class 10th VVI Objective, Bihar Board Class 10th Matric Exam Science Objective, Bihar Board Class 10th Exam 2020 Exam Science Objective Question, BSEB Matric Board Exam Science Objective Question, Science Objective Question for Matric Exam, Science Subjective Question Class 10th Matric Board Exam, Matric Board Exam 2021 exam question, Class 10th Exam Science Most VVI Important Objective Type Question Latest pattern, Matric 10th exam Science Objective Question,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *