Polytechnic Exam Previous Year Physics Question paper पॉलिटेक्निक में पूछा हुआ प्रशन
BCECE Polytechnic DCECE PE PPE Exam Previous Year Question Paper On Latest Pattern
Polytechnic Exam Physics Question Bank Set 8
1. सेकंड दोलक की आवृत्ति है :
(a) 0.5 Hz
(b) 1 Hz
(c) 2 Hz
(d) 20 Hz
2. जब एक वस्तु उत्तल लेंस की ओर गति करती है तब प्रतिबिम्ब का आकार :
(a) घटता है
(b) बढ़ता है
(c) पहले घटता है फिर बढ़ता है
(d) अपरिवर्तित रहता है
3. दो ठोस गोले बराबर भार के हैं परन्तु उनके पदार्थों के घनत्वों का अनुपात 8 : 27 है, उनके पृष्ठ क्षेत्रफलों में अनुपात है :
(a) 2 :3
(b) 27:8
(c) 4:9
(d) 9 : 4
5. एक तुल्यकाली उपग्रह का आवर्तकाल है :
(a) 24 घण्टे
(b) 12 घण्टे
(c) 365 दिन
(d) शून्य
S.N | PHYSICS PREVIOUS YEAR QUESTION |
1 | QUESTION BANK SET 1 |
2 | QUESTION BANK SET 2 |
3 | QUESTION BANK SET 3 |
4 | QUESTION BANK SET 4 |
5 | QUESTION BANK SET 5 |
6 | QUESTION BANK SET 6 |
7 | QUESTION BANK SET 7 |
8 | QUESTION BANK SET 8 |
6. रेडियन / सेकंड मात्रक है
(a) कोणीय वेग का
(b) त्वरण का
(c) रेखीय वेग का
(d) सभी का
7. 0°C पर 5 g बर्फ और 45°C पर 20 g पानी को मिलाया जाता है। मिश्रण का तापमान है
(a) 10°C
(b) 20°C
(c) 30°C
(d) 40°C
8. दो स्वरित्र द्विभुजों की आवृत्तियाँ क्रमशः 256 Hz और 384 Hz हैं। इनके द्वारा हवा में उत्पन्न ध्वनियों के तरंगदैर्घ्य की तुलना करें।
(a) 1:3
(b) 3:2
(c) 2 :3
(d) 1 : 2
9. अवतल दर्पण में अगर वस्तु को फोकस और पोल के बीच रखते हैं, तो प्रतिबिंब की स्थिति क्या होती है ?
(a) फोकस पर
(b) फोकस और R के बीच
(c) अनंत और फोकस के बीच
(d) दर्पण के पीछे
10. यदि एक आवर्धन काँच की फोकस दूरी 2.5 cm है, तब यह एक वस्तु को आवर्धित कर सकता है :
(a) 10 गुना
(b) 11 गुना
(c) 2.5 गुना
(d) 5 गुना
11. एक किलोग्राम चीनी का भार
(a) गहरी खान में अधिक होगा
(b) ऊँचे पर्वत पर अधिक होगा
(c) समुद्र तल पर सर्वाधिक होगा
(d) सर्वत्र समान होगा
12. एक घोड़ा तथा एक कुत्ता समान गति से दौड़ रहे हैं। यदि घोड़े का वजन कुत्ते के वजन से 10 गुना हो, तो दोनों की गतिज ऊर्जाओं का अनुपात होगा :
(a) 2 : 10
(b) 10 : 1
(c) 3 : 10
(d) 4 : 10
13. किसी माध्यम से ध्वनि-तरंग के संचरण में माध्यम के कण :
(a) अपनी जगह स्थिर रहते हैं
(b) संचार की दिशा के लम्बवत् कम्पन करते हैं
(c) संचार की दिशा में ही कम्पन करते हैं
(d) किसी भी दिशा में कम्पन करना प्रारम्भ कर देते हैं
14. साधारण ताप पर हवा में पर श्रव्य तरंगों के तरंगदैर्घ्य का विस्तार लगभग
(a) 0.016 मी से 6 x 10–5 मी होता है।
(b) 1.6 सेमी से 600 आंगस्ट्रॉम होता है
(c) 1.6 सेमी से 0.06 मिमी होता है
(d) 1.6 सेमी से 6 x 10-8 मी होता है
15. जाड़े के समय किसी स्थान पर ताप -50°C है। यह ताप फारेनहाइट मापक्रम पर क्या होगा?
(a) -58°F
(b) -38°F
(c) 58°F
(d) 38°F
16. यदि 15 ग्राम पानी में 60 कैलोरी ऊष्मा दी जाय, तो उसके ताप में वृद्धि होगी :
(a) 1°C
(b) 2°C
(c) 3°C
(d) 4°C
17. जब जल को 0°C से गर्म किया जाता है तब इसका आयतन :
(a) बढ़ता है
(b) 4°C तक घटता है
(c) अपरिवर्तित रहता है
(d) पहले बढ़ता है और फिर घटता है
18. सरल लोलक का दोलन काल निर्भर करता है उसकी
(a) द्रव्यमान पर
(b) लंबाई पर
(c) पूर्ण ऊर्जा पर
(d) महत्तम चाल पर
19. मनुष्य को सुनाई देनेवाली ध्वनि तरंगें निम्नलिखित में से किस सीमा के अन्तर्गत आती हैं ?
(a) 0 Hz से 100000 Hz
(b) 0 Hz से 50 Hz
(c) 20 Hz से 20000 Hz
(d) 20 Hz से 2000000 Hz
20. एक रेडियोसक्रिय पदार्थ की अर्द्ध-आयु 4 महीने हैं। उस पदार्थ की तीन चौथाई का क्षय होने में समय लगेगा
(a) 3 महीने
(b) 4 महीने
(c) 8 महीने
(d) 12 महीने
21. किसी परमाणु के नाभिक में कौन-कौन से कण रहते हैं ?
(a) इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉन
(b) इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
(c) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
(d) इलेक्ट्रॉन एवं प्रोटॉन
22. एक प्रकाश वर्ष बराबर होता है
(a) 9.4608 x 108 km
(b) 9.4608 x 1010 km
(c) 9.4608 x 1014 km
(d) 9.4608 x 1012 km
23. ध्वनि का वेग इसमें अधिकतम है ?
(a) लोहा
(b) पारा
(c) जलज
(d) वायु
24. ध्वनि का वेग अधिकतम होगा :
(a) 0°C पर शुष्क वायु में
(b) 20°C पर नम वायु में
(c) 0°C पर नम वायु में
(d) 20°C पर शुष्क वायु में
25. चुम्बकीय याम्योत्तर होता है
(a) एक बिंदु
(b) उत्तरी-दक्षिणी ध्रुव से मिली हुई एक रेखा
(c) एक क्षैतिज तल
(d) एक उदग्र तल
26. लेसर प्रकाश पुंज का फैलाव होता है :
(a) बहुत कम
(b) बहुत अधिक
(c) बराबर
(d) थोड़ा कम, फिर थोड़ा ज्यादा
27. विद्युत-बल्ब का फिलामेंट निम्नांकित धातु का बना होता है
(a) लोहा
(b) काँच
(c) टंगस्टन
(d) ताँबा
28. विद्युत परिपथ में फ्यूज का कार्य होता है
(a) विद्युत धारा को कम-ज्यादा करना
(b) विद्युत परिपथ की रक्षा करना
(c) विभवान्तर को नियंत्रित करना
(d) इनमें से सभी
29. वलय के रूप में परिभ्रमण करनेवाला ग्रह
(a) शनि
(b) शुक्र
(c) बुध
(d) मंगल
30. धारिता का मात्रक है
(a) वोल्ट
(b) फैराड
(c) प्वाइज
(d) गॉस
POLYTECHNIC PE EXAM 2020 सम्पूर्ण तैयारी | |
📍 MATH | CLICK HERE |
📍 PHYSICS | CLICK HERE |
📍 CHEMISTRY | CLICK HERE |
BCECE Polytechnic PE PPE Exam Physics Previous year Question paper& Chapter Wise
Polytechnic PE PPE 2020 Exam Physics Objective Chapterwise Question on Latest Pattern पोलीटेकनिक प्रवेश परीक्षा 2020 भौतिकी चैप्टर वाइज VVI प्रशन और उत्तर
bihar polytechnic question paper 2020 pdf download, bihar polytechnic pass marks 2020, bihar polytechnic answer key 2020, bihar polytechnic ka question, bihar polytechnic previous year question paper, polytechnic exam, all india polytechnic exam 2020,
IMPORTANT LINKS –
📍 CLASS 10TH | CLICK HERE |
📍 CLASS 12TH | CLICK HERE |
📍 12TH MODEL SET | CLICK HERE |
📍 10TH MODEL SET | CLICK HERE |