Social Science Class 10th Model Paper Question | Matric Exam सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर, BSEB 10th Exam Social Science Important Model Set Paper Question – सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन
Class 10th Social Science All Chapter Most VVI Question Social Science Model Paper Question with Answer, Class 10th Social Science Objective Questions in Hindi, Social Science 10th Objective Answer, Social Science Objective Questions for 10th PDF, 10th Social Science Objective Question Test, History Geography Civics Economics 10th Objective, 10th Social Science All Chapter Official Model Paper Question, BSEB Social Science Class 10th VVI Objective, Class 10th Social Science Objective Type Question With answer
>> Class 10th Board Science VVI Model Set Paper Question on Latest Pattern
10th Social Science VVI Model Set- 3
प्रश्न-संख्या 1 से 40 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से एक सही है। अपनी द्वारा चने गये सही विकल्प को OMR-शीट पर चिन्हित करें।
1. गैरीबाल्डी पेशे से क्या था?
(A) नाविक था
(B) किसान था
(C) सैनिक था
(D) दार्शनिक था
2. ‘यूरोपीय सभ्यता का पालना’ किसे कहा जाता था?
(A) इटली को
(B) फ्रांस को
(C) इंगलैंड को
(D) यूनान को
3. ‘वार एण्ड पीस’ पुस्तक की रचना किसने की?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) टालस्टाय
(C) दोस्तोवसकी
(D) ऐंजल्स
4. रूस में जार का अर्थ क्या होता है?
(A) रूस का सम्राट
(B) रूस का सामन्त
(C) पीने का बर्तन
(D) पानी रखने का बर्तन
5. हो ची मिन्ह का शाब्दिक अर्थ है
(A) पथप्रदर्शक
(B) मसीहा
(C) क्रांतिकारी
(D) इनमें कोई नहीं
6. जेनेवा समझौता किस वर्ष हुआ था?
(A) 1945 में
(B) 1946 में
(C) 1954 में
(D) 1973 में
7. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर०एस०एस०) की स्थापना कब और किसने की?
(A) 1923, गाँधीजी
(B) 1925, के. बी. हेडगेवार
(C) 1934, जयप्रकाश नारायण
(D) 1939, सुभाषचंद्र बोस
8. बल्लभ भाई पटेल को “सरदार” की उपाधि किस “किसान आंदोलन” के दौरान दी गई?
(A) बारदोली
(B) अहमदाबाद
(C) खेड़ा
(D) चम्पारण
9. वर्साय की संधि कब हुई थी?
(A) 1920
(B) 1929
(C) 1919
(D) 1930
10. विश्व में सर्वप्रथम मुद्रण (छपाई) कहाँ आरंभ हुआ?
(A) भारत में
(B) चीन में
(C) जापान में
(D) जर्मनी में
11. धर्म को समुदाय का मुख्य आधार माननेवाला व्यक्ति क्या कहलाता है?
(A) सांप्रदायिक
(B) जातिवादी
(C) आदर्शवादी
(D) धर्मनिरपेक्ष
12. पंचायती राज अधिनियम भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में सम्मिलित है?
(A) अनुच्छेद 241
(B) अनुच्छेद 242
(C) अनुच्छेद 243
(D) अनुच्छेद 244
13. राजनीतिक दलों का गठन सर्वप्रथम किस देश में हुआ?
(A) ब्रिटेन में
(B) भारत में
(C) फ्रांस में
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका में
14. इनमें किस देश में एकदलीय व्यवस्था है?
(A) भारत में
(B) चीन में
(C) ब्रिटेन में
(D) अमेरिका में
15. निम्नलिखित में कौन केंद्रशासित प्रदेश है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) उत्तराखंड
(C) चंडीगढ़
(D) केरल
16. बिहार की ………… में लिच्छवी गणतंत्र फला-फूला।
(A) वैशाली
(B) पूर्णिया
(C) सोनपुर
(D) मधेपुरा
17. संपूर्ण क्रांति का उद्देश्य क्या था?
(A) लोकतंत्र की स्थापना
(B) निर्वाचित सरकार को बदलना
(C) सैनिकतंत्र की स्थापना
(D) इनमें कोई नहीं
18. लोकसभा में निर्वाचन हेतु कुल सीटों की संख्या है
(A) 542
(B) 544
(C) 543
(D) 545
19. किस क्षेत्र को प्राथमिक क्षेत्र में सम्मित है?
(A) सेवाक्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) इनमें कोई नहीं
20. बिहार की आय में सर्वाधिक योगदान होता है
(A) औद्योगिक क्षेत्र का
(B) कृषि क्षेत्र का
(C) सेवा क्षेत्र का
(D) इनमें कोई नहीं
21. “मुद्रा वह धुरी है जिसके चारों ओर अर्थविज्ञान घूमता है।” यह किस अर्थशास्त्री का कथन है?
(A) क्राउथर का
(B) मार्शल का
(C) पी
(D) रॉबर्टसन का
22. वाणिज्यिक बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था?
(A) 1966 में
(B) 1969 में
(C) 1980 में
(D) 1975 में
23. किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा जाता है?
(A) सेवा
(B) कृषि
(C) उद्योग
(D) इनमें कोई नहीं
24. बिहार में किस जिले की प्रतिव्यक्ति आय सबसे कम है?
(A) रोहतास की
(B) नालंदा की
(C) सीवान की
(D) शिवहर की
25. अन्तरराष्ट्रीय व्यापार संबंधी नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था कौन है?
(A) विश्व बैंक
(B) आई०एम०एफ०
(C) यू.एन ओ०
(D) इनमें कोई नहीं
26. अंतर्राष्ट्रीय मानक संगठन (ISO) का मुख्यालय कहाँ है?
(A) जेनेवा
(B) ढाका
(C) न्यूयार्क
(D) लंदन
27. किसने कहा था कि “हमारे पास पेट भरने के लिए बहुत कुछ है, परंतु पेटी भरने के लिए नहीं।”
(A) सुभाषचन्द्र बोस
(B) लाल लाजपत राय
(C) महात्मा गाँधी
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
28. पंजाब में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण है?
(A) वनोन्मूलन
(B) गहन खेती
(C) अति-पशुचारण
(D) अधिक सिंचाई
29. देश में सर्वाधिक वर्षा कहाँ होती है?
(A) पूर्णिया
(B) मासिनराम
(C) चेरापूँजी
(D) कोच्चि
30. इनमें कौन-सा जीव है जो केवल भारत में ही में पाया जाता है?
(A) घड़ियाल
(B) डॉलफिन
(C) ह्वेल
(D) कछुआ
31. भारत में कोयले का सर्वप्रमुख उत्पादक राज्य है
(A) पश्चिम बंगाल
(B) झारखण्ड
(C) उड़ीसा
(D) छत्तीसगढ़
32. भारत का ‘नारियल प्रदेश’ किसे कहा जाता है?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) ओडिशा
(D) बिहार
33. हुगली औद्योगिक प्रदेश का केन्द्र है
(A) कोलकाता-रिसड़ा
(B) कोलकाता-कोन्नागिरि
(C) कोलकाता-मेदिनीपुर
(D) कोलकाता-हावड़ा
34. स्वर्णिम चतुर्भुज महामार्ग इनमें किस शहर को नहीं जोड़ता है?
(A) दिल्ली
(B) गुवाहाटी
(C) चेन्नई
(D) कोलकाता
35. कहलगाँव तापीय विद्युत परियोजना किस जिला में अवस्थित है?
(A) बाँका
(B) भागलपुर
(C) वैशाली
(D) बक्सर
36. मानचित्र पर समोच्च रेखाओं को किस रंग से प्रदर्शित किया जाता है?
(A) काला
(B) बैंगनी
(C) बादामी
(D) पीला
37. सुनामी किस स्थान पर आता है?
(A) स्थल
(B) समुद्र
(C) आसमान
(D) इनमें कोई नहीं
38. मानव शरीर में आग से जलने की स्थिति में जले हुए स्थान पर क्या प्राथमिक उपचार करना चाहिए?
(A) ठंडा पानी डालना
(B) गर्म पानी डालना
(C) अस्पताल पहुँचाना
(D) इनमें कोई नहीं
39. सूखा किस प्रकार की आपदा है?
(A) प्राकृतिक आपदा
(B) मानवीय आपदा
(C) सामान्य आपदा
(D) इनमें कोई नहीं
40. इनमें से कौन मानवजनित आपदा नहीं है?
(A) सांप्रदायिक दंगे
(B) आतंकवाद
(C) महामारी
(D) इनमें से सभी
Class 10th Matric Exam Social Science सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन Objective Question
10TH 12TH MOBILE APP | |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Class 10th Social Science Most VVI Question Practice Set Model Paper, Class 10th VVI Objective, Bihar Board Class 10th Matric Exam Social Science Objective, Bihar Board Class 10th Exam Social Science Objective Question, Social Science Class 10th Model Paper Question | Matric Exam सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर
BSEB Matric Board Exam Social Science Objective Question, Social Science Objective Question for Matric Exam, Social Science Subjective Question Class 10th Matric Board Exam, Matric Board Exam Question
Class 10th Exam Social Science Most VVI Important Objective Type Question Latest pattern, Matric 10th exam Social Science Objective Question, BSEB 10th Exam Social Science Important Model Set Paper Question सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन