ठोस अवस्था (THE SOLID STATE)
¤ Solid State Chemistry Most VVI Objective Question || ठोस अवस्था महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन || बोर्ड परीक्षाओ में बार बार पूछे जाने वाले प्रशन
1. hcp संरचना में, पैकिंग-प्रभाज होता है :
(A) 0.68
(B) 0.74
(C) 0.54
(D) 0.50
2. मूल क्रिस्टल तंत्रों की संख्या होता है
(A) 4
(B) 7
(C) 14
(D) 8
3. bcc इकाई सेल में मुक्त खाली जगह का प्रतिशत है
(A) 32%
(B) 34%
(C) 28%
(D) 30%
4. शॉट्की दोष के कारण ठोस का घनत्व :
(A) बढ़ जाता है
(B) घट जाता है
(C) शून्य हो जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं
5. 58.5 g NaCl में एकक कोष्ठिकाओं की लगभग संख्या होगी
(A) 1.5 x 1023
(B) 6 x 1023
(C) 3 x 1022
(D) 0.5 x 1024
⇒ SOLID STATE OBJECTIVE QUESTION ENGLISH MEDIUM
6. फलक केन्द्रिक घनीय जालक में एक एकक कोष्ठिका में परमाणुओं की संख्या होगी
(A) 2
(B) 4
(C) 3
(D) 5
7. फ्रेंकेल तथा शॉटकी दोष होते हैं :
(A) नाभिकीय दोष
(B) क्रिस्टल दोष
(C) परमाणु दोष
(D) अणु दोष
8. bcc एककल सेल की संकुलन क्षमता होती है
(A)58%
(B) 68%
(C)78%
(D) 88%
9. fcc एकक सेल की संकुलन क्षमता होती हे
(A) 54%
(B) 64%
(C) 74%
(D) 84%
10. निम्नलिखित में से किस धातु की समन्वय संख्या 8 होती है ?
(A) K
(B) Fe
(C) Zn
(D) Au
11. निम्नलिखित में से कौन आयनिक क्रिस्टल का उदाहरण है ? .
(A) Na2SO4
(B) C
(C) ग्रेफाइट
(D) P4 O10
12. एक यौगिक जो X तथा Y तत्वों से मिलकर बना है, एक घनीय संरचना में क्रिस्टलित होता है, जिसमें X परमाणु घन के कोनों पर तथा Y परमाणु फलक केन्द्र पर उपस्थित है। यौगिक का सूत्र होगा :
(A) XY3
(B) X3Y
(C) XX
(D) XY2
13. ठोस क्षारीय धातु हैलाइडों का रंग किसके कारण होता है ?
(A) F-केन्द्रों के कारण
(B) शॉटकी दोष के कारण
(C) फ्रेंकेल दोष के कारण
(D) अन्तराकाशी स्थानों के कारण
14. एक क्रिस्टल में कितने प्रकार के क्रिस्टल जालक सम्भव हैं
(A) 23
(B) 7
(C) 230
(D) 14
15. C6H6 कैसा पदार्थ है ?
(A) अनुचुम्बकीय
(B) लौह चुम्बकीय
(C) प्रति चम्बकीय
(D) इनमें से कोई नहीं
16. सोडियम क्लोराइड का जालक है
(A) षट्कोणीय
(B) ‘अष्टफलकीय
(C) चतुष्फलकीय
(D) वर्ग समतलीय
17. निम्नलिखित में से किसमें फ्रेंकेल दोष पाया जाता है ?
(A) RbCl
(B) Cscl
(C) AgBr
(D) इनमें से कोई नहीं
BSEB 10TH 12TH MODEL SET MOBILE APP | |
10TH MODEL PAPER | CLICK HERE |
12TH MODEL PAPER | CLICK HERE |
18. fcc एक जालक में कितने परमाणु होते हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
19. CsCl की क्रिस्टल संरचना है
(A). scc
(B) fcc
(C) bcc
(D) इनमें से कोई नहीं
20. Na2O में सोडियम की उप-सहसंयोजन संख्या है
(A) 6
(B) 4
(C) 8
(D) 2
21. काँच होता है
(A) सूक्ष्म क्रिस्टलीय ठोस
(B) अतिशीतित द्रव
(C) जेल
(D) समाकृतिक मिश्रण
22. अन्तःकेन्द्रित घनीय संरचना में उप-सहसंयोजन संख्या होती है :
(A) 8
(B) 6
(C) 4
(D) 12
23. डायमण्ड क्रिस्टल में प्रत्येक कार्बन परमाणु अन्य कार्बन परमाणुओं से जुड़ा रहता है। इनकी संख्या होती है
(A) 2
(B) 4
(C) 3
(D) 1
24. ट्रांजिस्टर सेटों के निर्माण में प्रयुक्त होने वाला तत्व है :
(A) AI
(B) Si
(C) Cu
(D) Zn
25. निम्नलिखित में कौन ऑक्साइड धातु की तरह विद्युतीय गुण दर्शाता है ?
(A) Sio2
(B) MgO
(C) SO2(S)
(D) CrO2
26. निम्नलिखित में कौन बेरवादार ठोस है ? अथवा, निम्नलिखित में कौन अक्रिस्टलीय ठोस है ?
(A) Graphite (C)
(B) Quartz Glass (SiO2)
(C) Chrome Alum
(D) Silicon Carbide (SiC)
27. घनाकार संरचना में पिण्ड केन्द्रित परमाणु की समन्वयन संरचना होती है
(A)4
(B) 8
(C) 9
(D) 12
ANSWER KEY :-
1 – B | 7 – C | 13 – A | 19 – C | 25 – A |
2 – B | 8 – B | 14 – D | 20 – B | 26 – B |
3 – A | 9 – C | 15 – C | 21 – B | 27 – B |
4 – B | 10 – A | 16 – B | 22 – A | 28 – |
5 – A | 11 – A | 17 – C | 23 – B | 29 – |
6 – B | 12 – A | 18 – D | 24 – B | 30 – |
S.N | 12TH HINDI 50 MARKS OBJECTIVE |
1 | मंगर – (रामवृक्ष बेनीपुरी) |
2 | पंच परमेश्वर – (प्रेमचंद) |
3 | गौरा – (महादेवी वर्मा) |
4 | कविवर रवीन्द्रनाथ ठाकुर – (हजारी प्रसाद दिवेदी) |
12th chemistry Solid State objective questions and answers in hindi 202012th chemistry objective questions and answers pdf 2019, chemistry 12th objective, chemistry ka objective questionchemistry 12th objective answer 2020 pdfchemistry ka objective 2020, 12th chemistry objective Solid State questions and answers in hindi 2019, SOLID STATE ठोस अवस्था महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन 12th chemistry important questions in hindi 2020
Nice