10th Social Science Model Set

Matric Exam Science VVI Model Set Question | कक्षा 10 विज्ञान का मॉडल सेट प्रशन

Matric Exam Science Most VVI Model Set Question विज्ञान का मॉडल सेट प्रशन | Class 10th Science Most VVI Question Practice Set Model Paper, Class 10th Science All Chapter Most VVI Question Science Model Paper Question with Answer, Class 10th Science Objective Questions in Hindi, Science 10th Objective Answer, Science Objective Questions for 10th PDF, 10th Science Objective Question Test, Physics Chemistry Biology 10th Objective, 10th Science All Chapter Official Model Paper Question, BSEB Science Class 10th VVI Objective, Class 10th Science Objective Type Question With answer, Class 10th Exam Science ka Model Set Question on New Pattern


>> Class 10th Board Science VVI Model Set Paper Question on Latest Pattern


10th Science (विज्ञान) VVI Model Set- 4


1 . प्रकाश की किरणें गमन करती हैं –

(a) सीधी रेखा में

(b) टेढ़ी रेखा में 

(c) किसी भी दिशा में

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

2. सर्चलाइट का परावर्तक सतह होता है –

(a) उत्तल

(b) अवतल

(c) समतल

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer:- B

 3. निर्वात में प्रकाश की चाल क्या होती है? 

(a) 3 x 108 m/s 

(b) 3 x 108 cm/s

(c) 3 x 108 km/s

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

4. मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है? 

(a) उत्तल

(b) अवतल

(c) वलयाकार

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

5. मानव नेत्र जिस भाग पर प्रतिबिम्ब बनाता है वह है –

(a) कॉर्निया

(b) परितारिका

(c) पुतली

(d) दृष्टिपटल

Answer:- B

6. सामान्य नेत्र का दूर बिन्दु है –

(a) 25 सेमी.

(b) 25 मिमी.

(c) 25 मी.

(d) अनंत

Answer:- D

7. ऊर्जा का SI मात्रक होता है-‘. 

(a) कैलोरी

(b) जूल

(c) ताप

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer:- B

8. निम्न में से किसका अर्थ जल है

(a) पेट्रो

(b) टरवो

(c) नाइट्रो

(d) हाइड्रो

Answer:- D

9. विद्युत धारा का SI मात्रक है 

(a) वोल्ट

(b) कूलॉम

(c) वॉट

(d) ऐम्पियर

Answer:- D

10. 1 वोल्ट कहलाता है- 

(a) 1 जूल/सेकेण्ड

(b) 1 जूल/कूलॉम

(c) जूल/ऐम्पियर 

(d) कोई नहीं

Answer:- B

11. घरों में विद्युत से दुर्घटना किसके कारण होती है।

(a) फ्यूज तार 

(b) शॉर्ट सर्किट

(c) उच्चधारा प्रवाह

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer:- B

12. फ्लेमिंग के वाम हस्त नियम में अंगूठा किसकी दिशा को संकेत करता है?

(a) धारा का

(b) चुम्बकीय क्षेत्र का

(c) बल का 

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

13. ग्लोवल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी है-

(a) O2

(b) NH3

(c) CO2

(d) N2

Answer:- C

14. शाक-सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस प्रकार की अभिक्रिया है? 

(a) अवक्षेपण

(b) ऊष्माक्षेपी

(c) ऊष्माशोषी

(d) संयोजन

Answer:- B

15. उपचयन वह प्रक्रिया है जिसमें-

(a) ऑक्सीजन का योग होता है

(b) हाइड्रोजन वियोग होता है । 

(c) इलेक्ट्रॉन का त्याग होता है

(d) सभी

Answer:- D

16. निम्नलिखित में कौन ऑक्सीकारक है?

(a) H2

(b) Co

(c) H2S

(d) Cr

Answer:- C

17. किसी अम्लीय विलयन का pH होता है 

(a) 7 के बराबर

(b) 7 से अधिक

(c) 7 से कम 

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

18. सोडियम कार्बोनेट का अणुसूत्र है 

(a) Na2CO3

(b) NaHCO3

(-) Na2CO2

(d) NaCl

Answer:- A

19. चूना पत्थर, खरिया एवं संगमरमर किसका विविध रूप है?

(a) NaHCO3 के

(b) NaOH के 

(c) Ca(OH)2 के

(d) CaCO3 के

Answer:- D

20. जठर रस का pH मान लगभग है-

(a) 1.2

(b) 7

(c) 14

(d) 10

Answer:- A

21. लोहा से जिंक लेपित करने की क्रिया को कहते हैं 

(a) संक्षारण 

(b) गैलवेनीकरण

(c) पानी चढ़ाना 

(d) विद्युत अपघटन

Answer:- B

22. निम्नलिखित में कौन आयनिक यौगिक है 

(a) HCN

(b) CCl4

(c) KCI

(d) CO2

Answer:- C

23. बॉक्साइड निम्नलिखित में किस धातु का अयस्क है-

(a) मैग्नीशियम

(b) सोडियम

(c) ऐलुमिनियम 

(d) बेरियम

Answer:- C

24. ‘सक्रियता श्रेणी में सबसे क्रियाशील धातु है –

(a) Au

(b) Na

(c) Hg

(d) Cu

Answer:- B

25. – CHO अभिक्रियाशील मूलक को कहते हैं 

(a) ऐल्डिहाइड

(b) ऐल्कोहॉल

(c) कीटोन 

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

26. इथाइल ऐल्कोहॉल का अणुसूत्र है –

(a) CH3OH

(b) C2H5OH

(c) C2H6OH

(d) C2H2OH

Answer:-  B

27. आधुनिक आवर्त सारणी में क्षैतिज कतारों की संख्या है –

(a) 18

(b) 7

(c) 16

(d) 10

Answer:- B

28. मानव में डायलिसिस थैली हैं –

(a) नेफ्रॉन

(b) न्यूरॉन

(c) माइटोकॉन्ड्रिया

(d) कोई नहीं

Answer:- A

29. निम्नलिखित में कौन उभयलिंगी जन्तु है? 

(a) केचुआ

(b) मछली

(c) शेर

(d) बकरी

Answer:- A

30. कूटपाद किसमें पाया जाता है?

(a) पैरामिशीयम

(b) युग्लीना

(c) अमीबा

(d) कोई नहीं

Answer:- C

31. ऑक्सीन है –

(a) एक हॉर्मोन

(b) वसा

(c) एंजाइम

(d) कार्बोहाइड्रेट

Answer:- A

32. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है 

(a) लीवर

(b) अग्नाशय

(c) अंडाशय

(d) एड्रीनल

Answer:- A

33. निम्नलिखित जीवों में किसमें अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है?

(a) लेस्मानिया

(b) प्लाजमोडियम 

(c) यीस्ट 

(d) अमीबा

Answer:- C

34. कीटों के पंख और चमगादड़ के पंख किस तरह के अंग है? 

(a) समजात अंग 

(6) अवशेषी अंग

(c) समवृत्त अंग 

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

35. विकाशीय दृष्टिकोण से हमारी किससे अधिक समानता है?

(a) चीन के विद्यार्थी से

(b) चिपैंजी से 

(c) मकड़ी से

(d) जीवाणु से

Answer:- B

36. प्रकृति में पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है-

(a) कोयला

(b) सूर्य

(c) पानी

(d) लकड़ी

Answer:- B

37. हरे पौधे कहलाते हैं- 

(a) उत्पादक

(b) अपघटक

(c) उपभोक्ता

(d) आहार श्रृंखला

Answer:- A

38. निम्नांकित में कौन जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ हैं-

(a) डी डी टी 

(b) कागज 

(c) वाहित मल 

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

39. निम्न में से कौन प्राकृतिक संसाधन नहीं है –

(a) वायु

(b) मृदा 

(c) जल

(d) जीवधारी

Answer:- D

40. यूरो II का सम्बन्ध है –

(a) वायु प्रदूषण से

(b) जल प्रदूषण से 

(c) मृदा प्रदूषण से

(d) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

Class 10th Matric Exam Science विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन Objective Question, Class 10th Science Model Set Question

10TH (MATRIC) EXAM 
Science (विज्ञान) CLICK
Social Sc. (सामाजिक विज्ञान) CLICK
Mathematics (गणित) CLICK
Hindi (हिन्दी) CLICK
Sanskrit (संस्कृत) CLICK
English (अंग्रेजी) CLICK
Maithili (मैथिली) CLICK
Non-Hindi (अहिन्दी) CLICK
S.N  MOBILE APP FOR 10TH 12TH
1 Class 10th CLICK
2 Class 12th CLICK
3 Join Telegram CLICK

Class 10th Science Model Set Question कक्षा 10 विज्ञान का मॉडल सेट प्रशन, Class 10th Science Most VVI Question Practice Set Model Paper, Class 10th VVI Objective, Bihar Board Class 10th Matric Exam Science Objective, Bihar Board Class 10th Exam 2020 Exam Science Objective Question, BSEB Matric Board Exam Science Objective Question, Science Objective Question for Matric Exam, Science Subjective Question Class 10th Matric Board Exam, Matric Board Exam 2021 exam question, Class 10th Exam Science Most VVI Important Objective Type Question Latest pattern,

Matric 10th exam Science Objective Question, कक्षा 10 विज्ञान का मॉडल सेट प्रशन, Matric Exam Science Most VVI Model Set Question विज्ञान का मॉडल सेट प्रशन, Matric Exam Science VVI Model Set Question | कक्षा 10 विज्ञान का मॉडल सेट प्रशन 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *