12th Physics

Class 12th Physics Most VVI Objective Model Set Part 1 || BSEB 12th Physics MCQ

PHYSICS (भौतिक शास्त्र) Top 200 Objective Question, 12th Board PHYSICS Most VVI Objective Question With Answer PART – 1 In Hindi Medium


1. कूलम्ब बल है 

(A) केन्द्रीय बल 

(B) विद्युत बल 

(C) दोनों (A) तथा (B)

(D) कोई नहीं

ANSWER :- C


2. यदि समरूप विद्युत क्षेत्र X-अक्ष की दिशा में विद्यमान है, तो सम-विभव होगा

(A) XY-तल की दिशा में 

(B) XZ-तल की दिशा में

(C) YZ-तल की दिशा में 

(D) कहीं भी

ANSWER :- C


3. किसी विभवमापी की संवेदनशीलता को बढ़ाने के लिए 

(A) इसका अनुप्रस्थ क्षेत्रफल बढ़ाना चाहिए

(B) इसकी धारा को घटाना चाहिए

(C) इसकी धारा को बढ़ाना चाहिए

(D) इसकी लम्बाई को घटाना चाहिए

ANSWER :- A


4. विद्युत-चुम्बकीय तरंग में विद्युतीय एवं चुम्बकीय क्षेत्रों के बीच कलान्तर होता है

(A) 0

(B) π / 2

(C) π

(D) कुछ भी

ANSWER :- B


5. स्काई वेव संचार आधारित है 

(A) आयनमण्डल द्वारा परावर्तन पर

(B) आयनमण्डल द्वारा अवशोषण पर

(C) आयनमण्डल में से संचरण पर

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER :- A


6. मूल गेट (बेसिक गेट) है

(A) AND, OR

 (C) OR, NOT  

(B) NAND, NOR

(D) AND, OR,NOT

ANSWER :- D


7. आयाम मॉडुलन में मॉडुलन सूचकांक 

(A) सदा शून्य होता है

(B) 0 से 1 के बीच होता है

(C) 0 से 2 के बीच होता है

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER :- B


8. समानान्तर प्लेट संधारित्र के प्लेटों के बीच परावैद्युत पदार्थ डालने पर संधारित्र की धारिता 

(A) बढ़ती है 

(B) घटती है 

(C) अपरिवर्तित रहती है वह 

(D) कुछ कहा नहीं जा सकता

ANSWER :- A


9. स्थिर विद्युतीय क्षेत्र होता है 

(A) संरक्षी 

(B) असंरक्षी

(C) कहीं संरक्षी तथा कहीं असंरक्षी

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER :- A


10. किलोवाट-घंटा (KWh) मात्रक है 

(A) शक्ति का

(B) ऊर्जा का

(C) बलाघूर्ण का

(D) इनमें से कोई नहीं 

ANSWER :- B


11. समरूप वेग से चलायमान आवेश उत्पन्न करता है 

(A) केवल विद्युतीय क्षेत्र 

(B) केवल चुम्बकीय क्षेत्र 

(C) विद्यत चुम्बकीय क्षेत्र 

(D) इनमें से कोई नहीं था 

ANSWER :- C


12. ध्रुव प्रबलता का SI मात्रक है 

(A) N 

(B) N/Am

(C) Am 

(D) T

ANSWER :- C


13. 1 कूलॉम आवेश = ……… e.s.u

(A) 3×10

(B) 9×109

(C) 8.85×10-1

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER :- A


14. इलेक्ट्रॉन का विशिष्ट आवेश होता है

(A) 1.8 x 1011 c/kg 

(B) 1.8 x 10-19 C/kg

(C) 1.9 x 10-19 C/kg 

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER :- A


15. स्वस्थ मनुष्य के शरीर का विद्युत प्रतिरोध है 

(A) 50,000 Ω

(B) 10,000 Ω

(C) 1,000 Ω

(D) 100

ANSWER :- A


16. निकेल है

(A) प्रतिचुम्बकीय

(B) अनुचुम्बकीय

(C) लौहचुम्बकीय

(D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER :- A


17. समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या होती है 

(A) अनन्त

(B) शून्य

(C) +5 सेमी

(D) -5 सेमी

ANSWER :- A


18. लेंस की क्षमता का SI मात्रक होता है 

(A) जूल

(B) डायोप्टर

(C) कैण्डेला

(D) वाट

ANSWER :- B


19. n-p-n ट्रांजिस्टर में उत्सर्जक धारा IE, आधार धारा iB तथा संग्राहक धारा iC में सम्बन्ध है 

(A) iC = I− iB

(B)  iB = i− iC

(C) I= i− iB

(D)  i= IE + iC

ANSWER :- A


 20. 1 स्टैट कूलॉम = ……. कूलॉम

(A) 3 x 109

(B) 3 x 10-9

(C)  1/3 x 109

(D) 1/3 x 10−9

ANSWER :- D


 

21.  90Th230 के एक परमाणु में न्यूट्रॉनों की संख्या है 

(A) 90 

(B) 140 

(C) 230 

(D) 320

ANSWER :- B


22. एक लौह चुम्बकीय पदार्थ की चुम्बकशीलता (μ) है 

(A) μ>1

(B) μ=1

(C) μ<1

(D) μ=0

ANSWER :- C


23. एक प्रत्यावर्ती धारा की शिखर वोल्टता 440 V है इसकी आभासी वोल्टता है  

(A) 220 V

(B) 440 V

(C) 220√2 V

(D) 440√2 V

ANSWER :- C


24. एक आवर्धक ग्लास जिसकी क्षमता 12 डाइऑप्टर है, की आवर्धक क्षमता है 

(A) 4

(B) 1200

(C) 3 

(D) 25

ANSWER :- D


25. 10 ऐम्पियर की धारा एक तार से 10 सेकेण्ड तक प्रवाहित होती है। यदि तार का विभवान्तर 15 वोल्ट हो, तो किया गया कार्य होगा 

(A) 150 J

(B ) 75 J

(C) 1500 J

(D) 750 J

ANSWER :- C


26. 64 समरूप बूंदें जिनमें प्रत्येक की धारिता 5 μF है मिलकर एक बड़ा बूंद बनाते हैं बड़े बूंद की धारिता क्या होगी ?

(A) 4 μF

(B) 25 μF

(C) 20 μF

(D) 164 μF

ANSWER :- C


27. 5Ω  प्रतिरोध के एक तार से जिसका विभवान्तर 7 वोल्ट है 20 मिनट तक धारा प्रवाहित होती हैं उत्पन्न ऊष्मा है

(A) 140 कैलोरी

(B) 280 कैलोरी

(C)700 कैलोरी

(D) 2800 कैलोरी

ANSWER :- D


28. आयाम मॉडुलन सूचकांक का मान होता है

(A) हमेशा 0 

(B) 1 तथा ∞ के बीच

(C) 0 तथा 1 के बीच 

(D) हमेशा 1 

ANSWER :- C


29. जब प्रकाश की एक किरण स्लैब में प्रवेश करती है, तो इसका तरंगदैर्घ्य

(A) घटता है 

(B) बढ़ता है

(C) अपरिवर्तित रहता है 

(D) आँकड़े पूर्ण नहीं हैं

ANSWER :- A


30. प्रतिघात का मात्रक है

 (A) म्हो

(B) ओम

(C) फैराड

(D) एम्पियर

ANSWER :- B


31. दशमिक संख्या 25 को द्विआधारी में लिखें ।

(A) (1100)2

(B) (1001)2

(C) (11001)2

(D) (11101)2

ANSWER :- C


32. हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम की कौन-सी श्रेणी दृश्य भाग में पड़ती है ? 

(A) लाइमन श्रेणी

(B) बामर श्रेणी

(C) पाश्चन श्रेणी

(D) ब्रैकट श्रेणी

ANSWER :- B


✔ PHYSICS OBJECTIVE PART 1 PDF DOWNLOAD

✔ PHYSICS OBJECTIVE PART 2 PDF DOWNLOAD

✔ PHYSICS OBJECTIVE PART 3 PDF DOWNLOAD


 ✔ PHYSICS VVI OBJECTIVE PART 1 [Q.1-30]

 ✔ PHYSICS VVI OBJECTIVE PART 2 [Q.31-60]

✔ PHYSICS VVI OBJECTIVE PART 3 [Q.61-90]

✔ PHYSICS VVI OBJECTIVE PART 4 [Q.91-120]

✔ PHYICS VVI OBJECTIVE PART 5 [Q.121-160]


🌻 CHEMISTRY OBJECTIVE PART 1 PDF DOWNLOAD

🌻 CHEMISTRY OBJECTIVE PART 2 PDF DOWNLOAD

🌻 CHEMISTRY OBJECTIVE PART 3 PDF DOWNLOAD


12th PHYSICS objective questions and answers in hindi 2020 12th PHYSICS objective questions and answers pdf 2019,  chemistry 12th objective, PHYSICS ka objective question PHYSICS 12th objective answer 2020 pdfchemistry ka objective 2020, 12th PHYSICS objective questions and answers in hindi 2019, 12th PHYSICS important questions in hindi 2020


CHEMISTRY VVI OBJECTIVE PART 1 [Q.1-30]

✔ CHEMISTRY VVI OBJECTIVE PART 2 [Q.31-60]

✔ CHEMISTRY VVI OBJECTIVE PART 3 [Q.61-90]

✔ CHEMISTRY VVI OBJECTIVE PART 4 [Q.91-120]

✔ CHEMISTRY VVI OBJECTIVE PART 5 [Q.121-160]


12TH BOARD SCIENCE STREAM
📗 PHYSICS  CLICK HERE
📗 CHEMISTRY CLICK HERE
📗 MATHEMATICS  CLICK HERE
📗 BIOLOGY CLICK HERE
📗 50 MARKS HINDI CLICK HERE
📗 50 MARKS ENGLISH CLICK HERE
📗 100 MARKS HINDI CLICK HERE
📗 100 MARKS ENGLISH CLICK HERE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *