Bihar Board

Bihar Board Exam 2022 New Guideline जाने पूरी खबर | 1 फरवरी से शुरू इंटर मैट्रिक परीक्षा नई गाइडलाइन जारी

Bihar Board Exam 2022 New Guideline नई नियम से होगी परीक्षा जाने पूरी खबर | 1 फरवरी में शुरू इंटर मैट्रिक परीक्षा नई गाइडलाइन जारी, इंटर और मैट्रिक परीक्षा में सामाजिक दूरी का सख्ती से होगा पालन, सर्दी-जुकाम वाले छात्र अलग बैठेंगे

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से वही मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होने जा रही है इस परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड के द्वारा नई गाइडलाइन जारी किया गया है यही गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा आयोजित किए जाएंगे पूरी खबर को विस्तार से पढ़ें !

बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक परीक्षा के लिए नई गाइडलाइन जारी 

फरवरी में शुरू इंटर और मैट्रिक की परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड के द्वारा नई गाइडलाइन जारी किया गया है इस गाइडलाइन के अनुसार एक बेंच पर 2 परीक्षार्थी बैठेंगे हर बेंच की 2 फीट की दूरी रहेगी पीछे वाले बेंच पर एक परीक्षार्थी को बैठने का निर्देश दिया गया है यही गाइडलाइन के अनुसार मैट्रिक व इंटर की परीक्षा आयोजन किया जाएगा !

Bihar Board Exam 2022 New Guideline

यह करना ह

● प्रत्येक दिन हर पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के पहले कक्षाओं को सेनेटाइज किया जायेगा

● परीक्षा केंद्र पर थूकने या गंदनी फैलाने पर सख्ती से रोक लगायी जायेगी

● किसी परीक्षार्थी के शरीर का तापमान सामान्य से अधिक होने या गंभीर खांसी या जुकाम होने पर उनके बैठने की व्यवस्था अलग से की जायेगी

● परीक्षा केंद्र के बाहर भीड़ जमा ना हो, इसके लिए परीक्षार्थियों को पंक्तिबद्ध करके केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा

छात्र-छात्राओं को हैंड वॉश के बाद ही प्रवेश

फरवरी में शुरू होने वाली परीक्षा को लेकर सरकार के द्वारा बड़ा निर्देश दिया गया है इसके अनुसार छात्र-छात्राओं को परीक्षा सेंटर पर हैंड वॉश दिया जाएगा हैंड वॉश करने के बाद सैनिटाइजर भी लगाया जाएगा उसके बाद सेंटर पर इंट्री मिलेगी

परीक्षार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य

सभी छात्र छात्राओं को परीक्षा देने से पहले मास्क अनिवार्य रूप से पहनकर सेंटर पर जाना होगा सेंटर पर मास्क छात्र-छात्राओं को वितरण नहीं किया जाएगा इसलिए छात्र-छात्राएं खुद अपने पहनकर आएंगे बिना मार्क्स के एंट्री छात्र छात्राओं को परीक्षा सेंटर पर नहीं मिलेगी !

कक्षाओं की होगी सैनिटाइज

हर प्रथम पाली शुरू होने से पहले परीक्षा सेंटर को सैनिटाइजर किया जाएगा हर दिन या सेनीटाइज की प्रक्रिया होगी जिसके चलते वायरस फैलने की आशंका कम हो गई नई गाइडलाइंस के अनुसार इस वर्ष बच्चों को टीकाकरण का भी कार्य चल रहा है

कक्षा में जगह नहीं तो बरामदे और पंडाल में बैठेंगे परीक्षार्थी

इंटर परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिका व ओएमआर सीट के अनुसार ही परीक्षार्थी बैठायें जायेंगे। इन तीनों का मिलान हर परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक करेंगे। इसको लेकर बिहार बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है। बोर्ड द्वारा सभी जिला शिक्षा कार्यालयों को इसकी जानकारी भी भेजी जा रही है। बोर्ड की मानें तो हर परीक्षार्थी के विवरण वाली उत्तर पुस्तिका, ओएमआर उत्तर पत्रक, उपस्थिति पत्रक भेजा जा रहा है। यह सारा कुछ छात्र के रोल नंबर के अनुसार है। संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय उसी तरह परीक्षा केंद्र पर सीट अलॉट कराएगा। उत्तर पुस्तिका पर नाम, रोल नंबर, रोल कोड पहले से छपा रहेगा। इससे गलती होने की आशंका नहीं रहेगी। इसके साथ ही ओएमआर उत्तर पत्रक पर भी परीक्षा की पूरी जानकारी प्रिंट रहेगी। ज्ञात हो कि पहले इसे छात्रों द्वारा भरा जाता था। इससे कई बार छात्र गलती कर देते थे और उनका रिजल्ट पेंडिंग हो जाता था।

बोर्ड द्वारा उत्तरपुस्तिका, ओएमआर, उपस्थिति पत्रक आदि प्रखंडवार जिला को भेजा जा रहा है। कोशी, भागलपुर, मुंगेर और पूर्णिया प्रमंडल के अंतर्गत जिलों कों 19 जनवरी को सब भेज दिया गया है। वहीं सारण, दरभंगा और तिरहुत प्रमंडल को 20 जनवरी को उत्तर पुस्तिका भेजी गई। पटना और मगध प्रमंडल के जिलों में 21 जनवरी को परीक्षा सामग्री भेजी जायेगी।

इंटर और मैट्रिक परीक्षा में कोरोना संक्रमण से परीक्षार्थियों को बचाया जा सके, इसके लिए सामाजिक दूरी का पालन सख्ती से किया जायेगा। बिहार बोर्ड की मानें तो एक बेंच के दोनों कोनो पर दो ही बच्चे बैठेंगे।

Bihar Board Exam 2022 New Guideline

उसके पीछे दो फीट की दूरी पर दूसरा बेंच होगा। इस बेंच पर एक छात्र को बैठाया जायेगा। इसके बाद तीसरे बेंच पर फिर दो छात्रों को अलग-अलग बैठाया जायेगा। इसे डायग्राम में बनाकर बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा कार्यालयों को भेजा है। इसी क्रम में सभी कक्षाओं में परीक्षार्थियों को बैठाया जायेगा। अगर किसी स्कूल में जगह की कमी होगी तो परीक्षार्थियों को बरामदे में बैठाया जायेगा। अगर इसके बाद भी जगह कम पड़ती है तो पंडाल और टेंट लगाकर स्कूलों द्वारा परीक्षा ली जायेगी।

बिना टीका वाले छात्रों को अलग कक्ष में बैठाया जाएगा

स्वास्थ्य विभाग एवं बिहार बोर्ड की ओर से नई गार्डेंस के अनुसार छात्र छात्राओं को वैक्सीन लेने वाले छात्र-छात्राओं को केवल इंट्री मिलेगा बिना वैक्सीन वाले छात्र-छात्राओं को अलग कक्ष में बैठाकर परीक्षा आयोजित करवाया जाएगा ! छात्र छात्राओं को हर हाल में टीकाकरण लेना अनिवार्य है

यह सभी जानकारी बिहार बोर्ड के तथ्य के आधार एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से गाइडलाइंस के अनुसार बतलाया गया है इसीलिए छात्र छात्राओं को इस कार्ड लाइन को पालन करनी होगी होने वाली फरवरी में इंटर मैट्रिक की परीक्षा में !

बिहार बोर्ड द्वारा इसकी जानकारी सभी जिला शिक्षा कार्यालयों को भेजी गयी है। बोर्ड ने सभी को सख्त निर्देश दिया है कि परीक्षा केंद्र पर शारीरिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए। परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाने वाले छात्र को ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा उन सभी परीक्षार्थियों को रूमाल लेकर आने को कहा गया है, जिन्हें सर्दी या खांसने की शिकायत हो। ज्ञात हो कि इंटर परीक्षा एक से 14 फरवरी और मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक होगी। परीक्षा शुरू होने के पहले हर छात्र का हाथ धुलवाया जाएगा। इसके बाद ही छात्र कक्षा में प्रवेश करेंगे। इसके अलावा सभी केंद्रों पर कुल छात्रों की संख्या का पांच फीसदी मास्क भी रखा जाना है। अगर किसी परीक्षार्थी के पास मास्क नहीं होगा तो ऐसे परीक्षार्थी को स्कूल मास्क उपलब्ध कराएगा।

12TH BOARD SCIENCE STREAM
12th Physics vvi Objective CLICK
12th Chemistry vvi Objective CLICK
12th Biology vvi Objective CLICK
12th Mathematics vvi Objective CLICK
12th Hindi vvi Objective CLICK
12th English vvi Objective CLICK

👉 Bihar Inter 12th Board Exam Question With Model Paper Download 

10TH (MATRIC) EXAM 2022
Science (विज्ञान) CLICK
Social Sc. (सामाजिक विज्ञान) CLICK
Mathematics (गणित) CLICK
Hindi (हिन्दी) CLICK
Sanskrit (संस्कृत) CLICK
English (अंग्रेजी) CLICK
Maithili (मैथिली) CLICK
Non-Hindi (अहिन्दी) CLICK
Important Links-
Class 10th vvi Question CLICK
Class 12th vvi Question CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK
Facebook Link CLICK
Twitter Link CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *