Class 10th Hindi

Class 10th Hindi Bharat Se Hum Kya Sikhen Chapter Objective Question | कक्षा 10वीं हिन्दी गोधुली भाग 2 का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘भारत से हम क्या सीखें


Class 10th – कक्षा 10वीं

विषय- हिन्दी (Hindi)

Objective – वस्तुनिष्ठ प्रशन 

3. ‘भारत से हम क्या सीखें


1. ‘भारत से हम क्या सीखें’ के रचनाकार कौन हैं? 

(A) विवेकानन्द

(B) मैक्समूलर

(C) रवीन्द्रनाथ ठाकुर

(D) दयानन्द सरस्वती

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) मैक्समूलर

2. ‘नृवंश विद्या’ का सम्बन्ध किससे है? 

(A) वनस्पतिविज्ञान से

(B) प्राणिविज्ञान से 

(C) मानवविज्ञान से

(D) अंतरिक्षविज्ञान से

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) मानवविज्ञान से

3. वारेन हेस्टिग्स था 

(A) फारस का राजा

(B) भारत का गवर्नर जेनरल 

(C) महान दार्शनिक

(D) प्रसिद्ध समाज सुधारक

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) भारत का गवर्नर जेनरल 

4. ‘दारिस’ क्या है?

 (A) चाँदी का प्राचीनकालीन सिक्का 

(B) सोने का प्राचीनकालीन सिक्का 

(C) एक देवता

(D) एक धार्मिक ग्रंथ

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) सोने का प्राचीनकालीन सिक्का 

5. प्लेटो का सम्बन्ध किस देश से है? 

(A) इटली से 

(B) स्पेन से गिरकर

(C) भारत से

 (D) यूनान से 

सही उत्तर देखें
उत्तर :-  (D) यूनान से 

6. ‘शाहनामा’ का रचनाकाल है 

(A) सातवीं-आठवीं सदी

(B) दसवीं-ग्यारहवीं सदी 

(C) चौथी-पाँचवीं सदी

(D) पाँचवीं-छठी सदी

सही उत्तर देखें
उत्तर :-  (B) दसवीं-ग्यारहवीं सदी 

7. ‘मुण्डा’ किस देश की जाति है? 

(A) मंगोल

(B) चीन

(C) मुल्तान

(D) भारत

सही उत्तर देखें
उत्तर :-  (D) भारत

8. संस्कृत का ‘अग्नि’ शब्द लैटिन में किस रूप में मिलता है? 

(A) एग्निस

(B) आग्निस

(C) इग्निस

(D) ओग्निस

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) इग्निस

9. सर विलियम जोन्स ने भारत की यात्रा कब की थी? 

(A) 1957 ई० में

(B) 1750 ई० में जो

(C) 1790 ई० में

(D) 1783 ई० में

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) 1783 ई० में

10. ‘भारत से हम क्या सीखें’ पाठ में ‘नए सिकन्दर’ विशेषण किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?

(A) भारत के वीरों के लिए

(B) यूरोप के वीरों के लिए

(C) युवा अंग्रेज अधिकारियों के लिए

(D) इनमें कोई नहीं 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) युवा अंग्रेज अधिकारियों के लिए

11. ‘प्रल मानव’ का अर्थ है 

(A) लघु मानव

(B) महामानव

 (C) प्राचीन मानव

(D) निर्धन मानव

सही उत्तर देखें
उत्तर :-  (C) प्राचीन मानव

12. हकर्स थे-

(A) वनस्पति वैज्ञानिक

(B) भूगर्भशास्त्री

 (C) प्राणिवैज्ञानिक

(D) पुरातत्त्वविद्

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) वनस्पति वैज्ञानिक

13. मैक्समूलर का जन्म कब हुआ?

(A) 6 सितम्बर, 1823

(B) 6 अक्टूबर, 1823

(C) 6 नवम्बर, 1823

(D) 6 दिसम्बर, 1823

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) 6 दिसम्बर, 1823


14. मैक्समूलर का जन्म कहाँ हुआ?

(A) रत्नापार्क, नेपाल

(B) डेसाउ, जर्मनी माशा 

(C) वाशिंगटन, अमेरिका

(D) दिल्ली, भारत

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) डेसाउ, जर्मनी माशा 

15. मैक्समूलर के पिता का क्या नाम था?

(A) विल्हेल्म मूलर

(B) हेस्टिंग्स मूलर

 (C) जॉनसन मूलर

 (D) पीटर मूलर

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) विल्हेल्म मूलर

16. मैक्समूलर को ‘वेदांतियों का वेदांती’ किसने कहा? 

(A) स्वामी सहजानन्द

(B) स्वामी वल्लभाचार्य

 (C) स्वामी विवेकानन्द

 (D) स्वामी दयानन्द

सही उत्तर देखें
उत्तर :-  (C) स्वामी विवेकानन्द

17. कालिदास रचित ‘मेघदूतम्’ का पद्यानुवाद किसने किया? 

(A) रवीन्द्रनाथ ठाकुर

 (B) स्वामी विट्ठलनाथ 

(C) कालिदास को

 (D) मैक्समूलर

सही उत्तर देखें
उत्तर :-  (D) मैक्समूलर

18. किसे वाराणसी के पास सोने के सिक्कों से भरा एक घड़ा मिला था?

(A) वारेन हेस्टिंग्स

(B) विल्हेल्म मूलर

(C) फ्रेड्रिक मैक्समूलर

(D) इनमें कोई नहीं 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) वारेन हेस्टिंग्स

19. कौन प्राचीनतम भाषा है? 

(A) हिन्दी

(B) मराठी

(C) संस्कृत

(D) उर्दू

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) संस्कृत

20. मैक्समूलर की मृत्यु कब हुई?

(A) 16 अक्टूबर, 1901

(B) 20 अक्टूबर, 1901 

(C) 24 अक्टूबर, 1900

(D) 28 अक्टूबर, 1900

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) 28 अक्टूबर, 1900

21. मैक्समूलर ने सर्वविद् सम्पदा और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूण  किस देश को माना है?

(A) जापान को

(B) श्रीलंका को 

(C) भारत को

(D) कनाडा को

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) भारत को

Class 10th Hindi Bharat Se Hum Kya Sikhen Chapter Objective Question | कक्षा 10वीं हिन्दी गोधुली भाग 2 का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘भारत से हम क्या सीखें


  • Hindi 10th Class Objective Questions 
  • Hindi Short & Long Question Class 10th
  • Class 10th Godhuli Bhag 2 Objective Question
  • 10th Hindi Objective, Short & Long Question

Class 10th Exam Hindi – हिन्दी All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern

10TH (MATRIC) EXAM 
Science  CLICK
Social Science CLICK
Mathematics CLICK
Hindi CLICK
Sanskrit CLICK
English  CLICK
Maithili  CLICK
Non-Hindi  CLICK

  • Class 10th Hindi Short & Long Objective Question
  • Bihar Board 10th Objective Question
  • Class 10th All Chapter Short & Long Question
  • Class 10th Hindi Godhuli Bhag 2 Objective Question
  • Class 10th Hindi Chapter Wise Question

Important Links-
Class 9th CLICK
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK

3 Replies to “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *