Class 10th Hindi Swadeshi Chapter Objective Question | कक्षा 10वीं हिन्दी गोधुली भाग 2 का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘स्वदेशी‘
Class 10th – कक्षा 10वीं
विषय- हिन्दी (Hindi)
Objective – वस्तुनिष्ठ प्रशन
4. ‘स्वदेशी‘
1. ‘प्रेमघन’ किस युग के साहित्यकार थे?
(A) द्विवेदीयुग
(B) प्रसादयुग
(C) भारतेन्दुयुग
(D) इनमें कोई नहीं
2. “स्वदेशी’ शीर्षक पाठ्यपुस्तक में संकलित कविता किस छन्द में है?
(A) चौपाई
(B) दोहा
(C) सोरठा
(D) छप्पयाम
3. “बिदेसी’ से कवि का क्या तात्पर्य है?
(A) ब्रिटेन
(B) अमेरिका
(C) फ्रांस
(D) डेनमार्क
4. इनमें कौन नाट्यकृति है?
(A) मानसरोवर
(B) विपथगा
(C) मृगनयनी
(D) भारत सौभाग्य
5. ‘प्रेमधन’ ने किस समाज की रचना की?
(A) धनी समाज
(B) कलावंत समाज
(C) रसिक समाज
(D) भक्त समाज
6. ‘प्रेमधन’ का जन्म कहाँ हुआ?
(A) मिर्जापुर में
(B) लखनऊ में
(C) इलाहाबाद में
(D) बनारस में
7. ‘प्रेमघन’ का जन्म कब हुआ?
(A) 1853 ई० में
(B) 1855 ई० में
(C) 1857 ई० में
(D) 1859 ई० में
8. ‘स्वदेशी’ के लेखक हैं
(A) घनानंद
(B) प्रेमघन
(C) गुणाकर मूले
(D) इनमें कोई नहीं
9. ‘प्रेमघन’ ने किस साप्ताहिक पत्रिका का सम्पादन किया?
(A) लालित्य-लहरी
(B) नागरी नीरद
(C) आनन्द अरुणोदय
(D) मयंक महिमा
10. “प्रेमघन’ की प्रसिद्ध नाट्यकृति कौन-सी है?
(A) हार्दिक हर्षादर्श
(B) जीर्णजनपद
(C) बृजचन्द पंचक
(D) प्रयाग समागमन
11. ‘प्रेमघन’ ने इनमें से किस मासिक पत्रिका का सम्पादन किया?
(A) नागरी नीरद
(B) प्रयाग रामागमन
(C) आनंदकादम्बिनी
(D) आनन्द अरुणोदय
12. “प्रेमघन’ ने मुख्य रूप से किस भाषा में काव्य रचना की?
(A) ब्रज
(B) देवनागरी
(C) भोजपुरी
(D) कन्नड़
13. पराधीन भारत में चारों वर्गों में किसकी चाह थी?
(A) कलावृत्ति
(B) दासवृत्ति
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
14. ‘प्रेमघन’ की काव्य कृति है
(A) आनन्द अरुणोदय
(B) हार्दिक हर्षादर्श
(C) जीर्णजनपद
(D) इनमें सभी
15. ‘अब्र’ नाम से इन्होंने किस भाषा में कविता की रचना की?
(A) अरबी
(B) हिन्दी
(C) उर्दू
(D) मलयालम
16. कवि के अनुसार भारतीय को क्या अच्छा लगने लगा था?
(A) विदेशी चाल-चलन
(B) विदेशी वेशभूषा
(C) विदेशी रहन-सहन
(D) इनमें सभी
17. कवि समाज की किस वर्ग की आलोचना करता है?
(A) दु:ख भोगी
(B) विलासिता भोगी
(C) सुविधा भोगी
(D) आलस भोगी
18. इन्होंने 1874 ई० में किस समाज की स्थापना की?
(A) आर्य समाज
(B) ब्रह्म समाज
(C) रसिक समाज
(D) इनमें कोई नहीं
19. ‘प्रेमधन’ की मृत्यु कब हुई?
(A) 1918 ई० में
(B) 1920 ई० में
(C) 1922 ई० में
(D) 1924 ई० में
Class 10th Hindi Swadeshi Chapter Objective Question | कक्षा 10वीं हिन्दी गोधुली भाग 2 का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘स्वदेशी‘
- Hindi 10th Class Objective Questions
- Hindi Short & Long Question Class 10th
- Class 10th Godhuli Bhag 2 Objective Question
- 10th Hindi Objective, Short & Long Question
Class 10th Exam Hindi – हिन्दी All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern
10TH (MATRIC) EXAM | |
Science | CLICK |
Social Science | CLICK |
Mathematics | CLICK |
Hindi | CLICK |
Sanskrit | CLICK |
English | CLICK |
Maithili | CLICK |
Non-Hindi | CLICK |
- Class 10th Hindi Short & Long Objective Question
- Bihar Board 10th Objective Question
- Class 10th All Chapter Short & Long Question
- Class 10th Hindi Godhuli Bhag 2 Objective Question
- Class 10th Hindi Chapter Wise Question
Important Links- | |
Class 9th | CLICK |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |