Class 10th Hindi Bharatmata Chapter Objective Question | कक्षा 10वीं हिन्दी गोधुली भाग 2 का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘भारतमाता‘
Class 10th – कक्षा 10वीं
विषय- हिन्दी (Hindi)
Objective – वस्तुनिष्ठ प्रशन
5. ‘भारतमाता‘
1. सुमित्रानंदन पंत किस युग के कवि हैं?
(A) द्विवेदीयुग
(B) भारतेन्दु युग
(C) छायावाद युग
(D) इनमें कोई नहीं
2. पंत को किस रचना पर ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ है?
(A) चिदंबरा
(B) सत्यकाम
(C) लोकायतन
(D) स्वर्ण किरण
3. ‘भारतमाता’ शीर्षक प्रगीत पंत के किस काव्य संकलन से लिया गया है?
(A) गुंजन
(B) ग्राम्या
(C) युगवाणी
(D) युगान्त
4. ‘ग्राम्या’ काव्य-संकलन की कविताओं पर किसका प्रभाव है?
(A) यथार्थवाद का
(B) अरविन्द का
(C) गाँधी का
(D) अध्यात्मवाद का
5. ‘प्रकृति का सुकुमार कवि’ किसे कहा जाता है?
(A) निराला को
(B) भारतेन्दु को
(C) जयशंकर प्रसाद को
(D) पंत को
6. भारतमाता के सम्बन्ध में क्या सही है?
(A) शैलवासिनी
(B) नगरवासिनी
(C) ग्रामवासिनी
(D) विंध्यवासिनी
7. ‘शरविंदुहासिनी’ कौन है?
(A) जनता
(B) प्रजा का
(C) माता
(D) भारतमाता
8. ‘गीता प्रकाशिनी’ किसके लिए प्रयुक्त है?
(A) धरतीमाता
(B) पृथ्वीमाता
(C) सीतामाता
(D) भारतमाता
9. ‘पंत’ का जन्म कब हुआ था?
(A) 1900 ई० में
(B) 1901 ई० में
(C) 1902 ई० में
(D) 1903 ई० में
10. ‘पंत’ का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) पटना साहिब, पटना
(B) कौसानी, अल्मोड़ा
(C) सारण, वैशाली
(D) बुटाटी, राजस्थान
11. ‘पंत’ ने महाकाव्य लिखा-
(A) उच्छ्वासा
(B) बादल
(C) लोकायतन
(D) युगवाणी
12. ‘पंत’ के पिताजी का क्या नाम था?
(A) रामानन्द पंत
(B) रामादत्त पंत
(C) गणेश पंत
(D) गंगादत्त पंत
13. इनके माता का क्या नाम था?
(A) वन्दना देवी
(B) सरस्वती देवी
(C) गणेश पंत
(D) गंगादत्त पंत
14. पंत ने 1916 में किस शीर्षक से कविता लिखी?
(A) गिरजे का घंटा
(B) मंदिर की घंटी
(C) दरगाह की चादर
(D) इनमें कोई नहीं
15. ‘गंगा-यमुना’ को कवि ने किसके रूपक के रूप में प्रस्तुत किया
(A) भारतमाता के दो हाथों
(B) भारतमाता की दो आँखों
(C) भारतमाता के दो पैरों
(D) इनमें सभी
16. “तरु-तल-निवासिनी’ के माध्यम से कवि ने भारत के निवासियों का कैसा चित्रण किया है?
(A) दीनता का
(B) धर्मात्मा का
(C) कटुता का
(D) इनमें कोई नहीं
17. ‘शरदेन्दु’ का शाब्दिक अर्थ है
(A) शरद् ऋतु की वर्षा
(B) शरद् ऋतु का सूर्योदय
(C) शरद् ऋतु का सूर्यास्त
(D) शरद् ऋतु का चन्द्रमा
18. “क्रंदन’ का अर्थ है
(A) रोना
(B) हँसना
(C) गाना
(D) कन्द-मूल खाना
19. ‘तप-संयम’ कौन-सा समास है?
(A) दिगु
(B) तत्पुरुष
(C) कर्मधारय
(D) द्वन्द्व
20. “पंत’ की मृत्यु कब हुई?
(A) 25 नवम्बर, 1975 को
(B) 29 दिसम्बर, 1977 को
(C) 26 जनवरी, 1979 को
(D) 30 फरवरी, 1981 को
21. सुमित्रानंदन पंत ने “मिट्टी की प्रतिमा उदासिनी’ किसे कहा
(A) मूर्ति
(B) माता
(C) विमाता
(D) भारतमाता
Class 10th Hindi Bharatmata Chapter Objective Question | कक्षा 10वीं हिन्दी गोधुली भाग 2 का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘भारतमाता‘
- Hindi 10th Class Objective Questions
- Hindi Short & Long Question Class 10th
- Class 10th Godhuli Bhag 2 Objective Question
- 10th Hindi Objective, Short & Long Question
Class 10th Exam Hindi – हिन्दी All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern
10TH (MATRIC) EXAM | |
Science | CLICK |
Social Science | CLICK |
Mathematics | CLICK |
Hindi | CLICK |
Sanskrit | CLICK |
English | CLICK |
Maithili | CLICK |
Non-Hindi | CLICK |
- Class 10th Hindi Short & Long Objective Question
- Bihar Board 10th Objective Question
- Class 10th All Chapter Short & Long Question
- Class 10th Hindi Godhuli Bhag 2 Objective Question
- Class 10th Hindi Chapter Wise Question
Important Links- | |
Class 9th | CLICK |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |