Class 10th Hindi

Class 10th Hindi Lautkar Aounga Phir Chapter Objective Question | कक्षा 10वीं हिन्दी गोधुली भाग 2 का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘लौटकर आऊँगा फिर


Class 10th – कक्षा 10वीं

विषय- हिन्दी (Hindi)

Objective – वस्तुनिष्ठ प्रशन

11. ‘लौटकर आऊँगा फिर


1. जीवनानन्द दास किस भाषा के कवि हैं? 

(A) हिन्दी 

(B) उड़िया

(C) बाँग्ला 

(D) मराठी 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) बाँग्ला 

2. इनमें से कौन-सी कृति जीवनानन्द दास की नहीं है?

(A) झरा पालक

(B) धूसर पांडुलिपि 

(C) वनलता सेन

(D) भूमिजा 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) भूमिजा 

3. पाठ्यपुस्तक में संकलित जीवनानन्द दास की कविता का हिन्दी अनुवाद किसने किया है?

(A) प्रयाग शुक्ल

(B) पंकज विष्ट 

(C) वीरेन्द्र सक्सेना

(D) मणिका मोहिनी

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) प्रयाग शुक्ल

4. ‘सातटि तारार तिमिर’ किसकी कृति है?- 

(A) राजीव सेठ

(B) जीवनानन्द दास 

(C) मणिका मोहिनी

(D) कुसुम अंसल

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) जीवनानन्द दास 

5. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ शीर्षक कविता में उल्लू कहाँ बोलता है ?

(A) आम के पेड़ पर

(B) कपास के पेड़ पर 

(C) कचनार के पेड़ पर

(D) अमरुद के पेड़ पर

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) कपास के पेड़ पर 

6. जीवनानन्द दास का जन्म कब हुआ? 

(A) 1897 ई० में

(B) 1898 ई० में

(C) 1899 ई० में

(D) 1900 ई० में

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) 1899 ई० में

7. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ कविता है 

(A) राष्ट्रीय चेतना की

(B) राष्ट्रीय धरोहर की 

(C) राष्ट्रीय आवाम की

(D) राष्ट्रीय सत्ता की

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) राष्ट्रीय चेतना की

8. ‘जीवनानन्द दास’ हैं –

(A) कथाकार

(B) नाट्यकार 

(C) उपन्यासकार

(D) साहित्यकारी

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) साहित्यकारी

9. कवि मृत्योपरान्त कहाँ आने की लालसा रखता है? 

(A) मातृभूमि बंगाल में

(B) मातृभूमि की नदियों किनारे 

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें कोई नहीं

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) मातृभूमि बंगाल में

10. किसने जीवनानन्द दास की बहुप्रशंसित और प्रसिद्ध कविता का हिन्दी में अनुवाद किया?

(A) अनामिका 

(B) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(C) सुमित्रानन्दन पंत

(D) प्रयाग शुक्ल

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) प्रयाग शुक्ल

11. ‘जीवनानन्द दास’ को जाना जाता है-

(A) बाँग्ला के आधुनिक कवि के रूप में

(B) हिन्दी के साहित्यकार के रूप में

(C) मराठी के हास्य कवि के रूप में

 (D) इनमें से सभी 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) बाँग्ला के आधुनिक कवि के रूप में

12. कवि किसके आमंत्रण पर आने की बात कहता है? 

(A) खेत और खलिहानों के

(B) मजदूर और किसानों के

(C) नदियों और मैदानों के

(D) पिता और पुत्र के

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) नदियों और मैदानों के

13. कवि अगले जन्म में क्या-क्या बनने की संभावना व्यक्त करता है ?

(A) कौवा, मोर, उल्लू, सारस

(B) कौवा, हंस, उल्लू, सारस

(C) कौवा, हंस, कोयल, सारस

(D) कौवा, हंस, उल्लू, बाज 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) कौवा, हंस, उल्लू, सारस

14. कवि किसके बीच अँधेरे में होने की बात करता है? 

(A) धान

(B) गेहूँ

(C) चना

(D) सरसों

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) सरसों

15. ‘रूपसा’ क्या है? 

(A) बंगाल की नदी

(B) बंगाल की एक सुन्दर स्त्री 

(C) बंगाल की मंदिर

(D) बंगाल की चौराहा

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) बंगाल की नदी

16. जीवनानन्द दास के काव्य संकलन हैं-

 (A) आलोक पृथिवी

(B) झरा पालक

(C) महविहंगम

(D) इनमें सभी

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) इनमें सभी

17. जीवनानन्द दास की श्रेष्ठ प्रेम कविता है-

(A) वनलता सेन 

(B) झरा पालक 

(C) रूपसी बाँग्ला

(D) धूसर पांडुलिपि

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) वनलता सेन 

18. ‘वनलता सेन’ काव्य संकलन के लिए जीवनानन्द दास को कब श्रेष्ठ काव्य ग्रंथ के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया?

(A) 1950 ई० में

(B) 1952 ई० में 

(C) 1954 ई० में

(D) 1956 ई० में

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) 1952 ई० में 

19. लड़के की नाव कैसी है? 

(A) बड़ी 

(B) छोटी

(C) पुरानी 

(D) नई 

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) पुरानी 

20. जीवनानन्द दास का निधन कब हुआ? 

(A) 1948 ई० में

(B) 1950 ई० में 

(C) 1952 ई० में

(D) 1954 ई० में

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) 1954 ई० में

21. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ शीर्षक कविता में कवि एक बार फिर कहाँ आने की लालसा व्यक्त करता है? 

(A) मातृभूमि बिहार

(B) जन्मभूमि महाराष्ट्र

(C) कर्मभूमि गुजरात

(D) मातृभूमि बंगाल

सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) मातृभूमि बंगाल

Class 10th Hindi Lautkar Aounga Phir Chapter Objective Question | कक्षा 10वीं हिन्दी गोधुली भाग 2 का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘लौटकर आऊँगा फिर


  • Hindi 10th Class Objective Questions 
  • Hindi Short & Long Question Class 10th
  • Class 10th Godhuli Bhag 2 Objective Question
  • 10th Hindi Objective, Short & Long Question

Class 10th Exam Hindi – हिन्दी All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern

10TH (MATRIC) EXAM 
Science  CLICK
Social Science CLICK
Mathematics CLICK
Hindi CLICK
Sanskrit CLICK
English  CLICK
Maithili  CLICK
Non-Hindi  CLICK

  • Class 10th Hindi Short & Long Objective Question
  • Bihar Board 10th Objective Question
  • Class 10th All Chapter Short & Long Question
  • Class 10th Hindi Godhuli Bhag 2 Objective Question
  • Class 10th Hindi Chapter Wise Question

Important Links-
Class 9th CLICK
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *