Class 10th Hindi

Class 10th Hindi Naubatkhane Me Aadat Chapter Wise Short & Long Question | कक्षा 10वीं हिन्दी का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘नौबतखाने में इबादत’


Class 10th – कक्षा 10वीं

विषय→ हिन्दी – Hindi

लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रशन 

11. ‘नौबतखाने में इबादत’


1. ‘बिस्मिल्ला खाँ मतलब – बिस्मिल्ला खाँ की शहनाई । ‘  एक कलाकार के रूप में बिस्मिल्ला खाँ का परिचय पाठ के आधार पर दें। 

उत्तर⇒ बिस्मिल्ला खाँ जब हाथ में शहनाई लेकर उसे फूंकते थे तो शहनाई की आवाज सबके सिर चढ़कर बोलने लगती थी। उनकी शहनाई में सरगम भरा था। उन्हें ताल मालूम था, राग मालूम था। सातों सुर आकार लेने लगते थे। संगीत का सुहाना सफर शुरू हो जाता था। उन्हें सरकार ने भारतरत्न’ से सम्मानित किया, फिर भी वे अत्यन्त विनम्र रहे, शहनाई के शाहंशाह थे लेकिन कभी किसी कलाकार की आलोचना नहीं की। जिनसे भी सीखा उनके प्रति आदरभाव रखा। इस प्रकार, वे एक सच्चे कलाकार थे।


2. लखनऊ और रामपुर से बिरजू महाराज का क्या संबंध है? 

उत्तर⇒ लखनऊ और रामपुर दोनों से बिरजू महाराज का अभिन्न संबंध था। लखनऊ उनकी जन्मस्थली है, तो रामपुर उनकी बहनों की। अपने पिताजी के साथ वे हमेशा रामपुर नृत्य प्रस्तुति हेतु जाया करते थे।


3. शहनाई की शिक्षा बिस्मिल्ला खाँ को कहाँ मिली? 

उत्तर⇒ शहनाई की शिक्षा बिस्मिल्ला खाँ को अपने ननिहाल काशी में अपने मामाद्वय सादिक हुसैन और अलीबख्श से मिली।


4. डुमराँव की महत्ता किस कारण से है? 

उत्तर⇒ डुमराँव की महत्ता दो कारणों से हैं। पहली तो यह कि इसके आस-पास की नदियों के कछारों में ‘रीड’ – ‘नरकट’ – नामक एक प्रकार की घास पाई जाती है जिसका प्रयोग शहनाई बजाने में किया जाता है। दूसरा कारण यह है कि शहनाई के शाहंशाह विस्मिल्ला खाँ का यह पैतृक निवास है। इनके परदादा उस्ताद सलार हुसैन यहीं के थे और इनके खानदान के लोग शहनाई बजाते थे।


5. बिस्मिल्ला खाँ किसको जन्नत मानते थे? 

उत्तर⇒ बिस्मिल्ला खाँ शहनाई और काशी को जन्नत मानते थे।


6. बिस्मिल्ला खाँ किसके पर्याय थे? 

उत्तर⇒ बिस्मिल्ला खाँ शहनाई के पर्याय थे और शहनाई उनका ।


7. अपने मजहब के अलावा बिस्मिल्ला खाँ की किसमें अत्यधिक श्रद्धा थी? 

उत्तर⇒ अपने मजहब के अलावा बिस्मिल्ला खाँ को काशी विश्वनाथ और बालाजी में अगाध श्रद्धा थी


Class 10th Hindi Naubatkhane Me Aadat Chapter Wise Short & Long Question | कक्षा 10वीं हिन्दी का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘नौबतखाने में इबादत’


  • Hindi 10th Class Short & Long Questions 
  • Hindi Short & Long Question Class 10th
  • Class 10th Hindi Short Question
  • 10th Hindi Objective, Short & Long Question

Class 10th Exam Hindi – हिन्दी All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern


Important Links-
Class 9th CLICK
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK

  • Class 10th Hindi Short & Long Objective Question
  • Bihar Board 10th Objective Question
  • Class 10th All Chapter Short & Long Question
  • Class 10th Hindi Short & Long VVI Objective Question
  • Class 10th Hindi Chapter Wise Short & Long Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *