Class 10th Hindi Nagri Lipi Chapter Objective Question | कक्षा 10वीं हिन्दी गोधुली भाग 2 का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘नागरी लिपि‘
Class 10th – कक्षा 10वीं
विषय- हिन्दी (Hindi)
Objective – वस्तुनिष्ठ प्रशन
5. ‘नागरी लिपि‘
1. ‘नागरी लिपि’ शीर्षक निबंध के निबंधकार हैं
(A) गुणाकर मूले
(B) रामचन्द्र शुक्ल
(C) डॉ० भोलानाथ
(D) बाबूराम सक्सेना
2. ‘नागरी लिपि’ शीर्षक पाठ किस पुस्तक से लिया गया है?
(A) ‘अक्षरों की कहानी’
(B) ‘भारतीय लिपियों की कहानी’
(C) ‘अक्षर कथा’
(D) इनमें कोई नहीं
3. मराठी भाषा की लिपि कौन-सी है?
(A) ब्राह्मी
(B) नंदिनागरी
(C) देवनागरी
(D) मराठी लिपि
4. ‘सिद्धम’ क्या है?
(A) मंत्र
(B) सिद्ध योगी
(C) साधु
(D) एक प्रकार की लिपि
5. किसे ‘देवनागरी’ की संज्ञा दी गई है?
(A) प्रयाग
(B) काशी
(C) मथुरा
(D) उज्जैन
6. हिन्दी के आदिकवि कौन हैं?
(A) सरहपाद
(B) तुलसी
(C) वाल्मीकि
(D) निराला
7. अमोघवर्ष कौन था?
(A) एक विद्वान
(B) प्रख्यात राष्ट्रकूट राजा
(C) एक कवि
(D) राजवैद्य
8. मिहिरभोज की ग्वालियर प्रशस्ति किस भाषा में है?
(A) प्राकृत
(B) अपभ्रंश
(C) संस्कृत
(D) हिन्दी
9. ‘बेतमा’ कहाँ है?
(A) इंदौर के पास
(B) इलाहाबाद के पास
(C) पुणे के पास कि
(D) पटना के पास
10. दक्षिण भारत के पांड्य प्रदेश से किस राजा के पालियम ताम्रपत्र मिले हैं?
(A) महेन्द्रपाली
(B) राजा वरगुण
(C) राजा भोज
(D) श्रीगंग राजा
11. उत्तर भारत की विशेष स्थापत्य शैली को क्या कहते हैं?
(A) ललित शैली
(B) अभिनागर शैली
(C) विभ्राट शैली
(D) नागर शैली
12. गुणाकर मूले का जन्म कब हुआ?
(A) 1935 ई० में
(B) 1936 ई० में
(C) 1937 ई० में
(D) 1938 ई० में
13. गुणाकर मूले का जन्म कहाँ हुआ?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तरप्रदेश
14. इन्होंने किस पुस्तक में पुरानी लिपियों की विस्तृत जानकारी दी
(A) संस्कृति
(B) प्राचीन भारत का इतिहास
(C) अक्षर कथा
(D) पुरालिपिशास्त्र
15. ‘मराठी’ कौन-सी लिपि है?
(A) ग्रीक
(B) रोमन
(C) देवनागरी
(D) अरबी
16. गुप्तों की राजधानी पटना को क्या कहा जाता होगा?
(A) पाटलिपुत्र विकास
(B) कुसुमपुर
(C) विलासपुर
(D) देवनगर
17. गुणाकर मूले ने विभिन्न विषयों पर कितने निबंध लिखें?
(A) 1500 से अधिक
(B) 2500 से अधिक
(C) 3500 से अधिक
(D) 4500 से अधिक
18. ‘भारतीय लिपियों की कहानी’ किनकी प्रसिद्ध रचना है?
(A) गुणाकर मूले
(B) नलिन विलोचन शर्मा
(C) महादेवी वर्मा
(D) सुमित्रानन्दन पंत
19. इस्लामी शासन का भारत में आरंभ काल है?
(A) 12वीं सदी से
(B) 13वीं सदी से ही
(C) 14वीं सदी से
(D) 15वीं सदी से
20. गुणाकर मूले की मृत्यु कब हुई?
(A) 1995 ई० में
(B) 1999 ई० में
(C) 2005 ई० में
(D) 2009 ई० में
21. हिन्दी भाषा की लिपि है-
(A) ब्राह्मी लिपि
(B) रोमन लिपि
(C) देवनागरी लिपि
(D) गुरूमुखी लिपि
Class 10th Hindi Nagri Lipi Chapter Objective Question | कक्षा 10वीं हिन्दी गोधुली भाग 2 का चैप्टर वाइज प्रशन | चैप्टर नाम- ‘नागरी लिपि‘
- Hindi 10th Class Objective Questions
- Hindi Short & Long Question Class 10th
- Class 10th Godhuli Bhag 2 Objective Question
- 10th Hindi Objective, Short & Long Question
Class 10th Exam Hindi – हिन्दी All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern
10TH (MATRIC) EXAM | |
Science | CLICK |
Social Science | CLICK |
Mathematics | CLICK |
Hindi | CLICK |
Sanskrit | CLICK |
English | CLICK |
Maithili | CLICK |
Non-Hindi | CLICK |
- Class 10th Hindi Short & Long Objective Question
- Bihar Board 10th Objective Question
- Class 10th All Chapter Short & Long Question
- Class 10th Hindi Godhuli Bhag 2 Objective Question
- Class 10th Hindi Chapter Wise Question
Important Links- | |
Class 9th | CLICK |
Class 10th | CLICK |
Class 12th | CLICK |
Join Telegram Channel | CLICK |
Join Youtube Channel | CLICK |
Instagram Link | CLICK |