Class 10th Social Science

Class 10th Social Science vvi Objective Question सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली Chapter BSEB 10th सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव 

सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली


1. इनमें कौन-सा कथन सही है? 

(A) प्रमुख भाषाओं को समाहित करने की नीति ने भारत की एकता एवं अखण्डता को मजबूती प्रदान की है

(B) भाषा के आधार पर राज्यों के गठन से राष्ट्रीय एकता एवं अखणडता की भावना कमजोर होती है।

(C) भारत की भाषा नीति मात्र अंग्रेजी के प्रभुत्व को बढ़ाने में – सहायक रही है

(D) इनमें कोई सही नहीं हैं 

Answer.- (A)

2. निम्नांकित में कौन-सा कथन सही नहीं है? 

(A) भारत में संघीय शासन प्रणाली की स्थापना की गई है। अतः, केन्द्र एवं उसकी विभिन्न इकाइयों के मध्य सत्ता का स्पष्ट बँटवारा कर दिया गया है

(B) पंचायती राज की स्थापना संघीय शासन प्रणाली में सहायक 

(C) भारत की संघीय शासन प्रणाली में केन्द्र को राज्यों की तुलना में अधिक सशक्त बनाया गया है

(D) श्रीलंका संघात्मक शासन प्रणाली का नमूना है, लेकिन वहाँ सत्ता अभी केन्द्रीकृत है 

Answer.- (D)

3. यह संघीय सरकार की एक अनोखी विशेषता है कि 

(A) निर्वाचित पदाधिकारी ही सत्ता के शीर्ष पर होते हैं

(B) केन्द्रीय सरकार अपने सभी अधिकार राज्यों को वितरित कर देती है 

(C) इसमें अधिकार विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका के मध्य केन्द्रित हो जाते हैं 

(D) सरकार की शक्ति शासन के विभिन्न स्तरों के मध्य केन्द्रित हो जाती है 

Answer.- (A)

4. भारतीय संविधान में अधिकारों की सूचियाँ हैं

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

Answer.- (B)

5. निम्नलिखित में कौन-सा पंचायती राज के त्रिस्तरीय संरचना का भाग नहीं है?

(A) ग्राम पंचायत

(B) पंचायत समिति

(C) जिला परिषद्

(D) राज्य परिषद

Answer.- (D)

6. संघात्मक शासन व्यवस्था में 

(A) समस्त शक्ति संघ में केन्द्रित रहती है 

(B) समस्त शक्ति संघ की इकाइयों में केन्द्रित रहती है

(C) समस्त शक्ति संघ एवं उसकी विभिन्न इकाइयों के मध्य विभाजित होती है

(D) कुछ शक्ति संघ में तथा अधिक शक्तियाँ संघ की इकाइयों के पास रहती है 

Answer.- (C)

7. भारतीय शासन प्रणाली-

(A) संघात्मक है

(B) न संघात्मक है, न एकात्मक 

(C) अर्द्ध संघात्मक है

(D) एकात्मक है

Answer.- (A)

8. 1993 में बेल्जियम के संविधान में कुछ बदलाव (संशोधन) किये गये। इन बदलावों का प्रमुख उद्देश्य था

(A) प्रान्तीय सरकारों के अधिकारों में कमी करना

(B) प्रान्तीय सरकारों के अधिकारों में वृद्धि करना

 (C) प्रान्तीय सरकारों के अधिकारों कि समाप्ति करना

(D) संघीय शासन प्रणाली अपनाना 

Answer.- (D)

9. वर्तमान समय में विश्व के करीब कितने देशों में संघात्मक शासन प्रणाली लागू है? 

(A) 50

(B) 25

(C) 75

(D) 100

Answer.- (B)

10. भारतीय संघ में किस राज्य को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त है? 

(A) बिहार 

(B) उत्तर प्रदेश

(C) तमिलनाडु

(D) जम्मू-कश्मीर

Answer.- (D)

11. संघ सरकार का उदाहरण है

 (A) अमेरिका 

(B) चीन

(C) ब्रिटेन

(D) इनमें कोई नहीं

Answer.- (A)

12. संघ राज्य की विशेषता नहीं है 

(A) लिखित संविधान

(B) शक्तियों का विभाजन

(C) इकहरी शासन-व्यवस्था

(D) सर्वोच्च न्यायपालिका

Answer.- (C)

13. बिहार/भारत में पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत सीटों का आरक्षण है?

(A) 50 प्रतिशत

(B) 60 प्रतिशत 

(C) 80 प्रतिशत 

(D) कोई आरक्षण नहीं है

Answer.- (A)

14. समवर्ती सूची में रखा जाता है-

(A) राज्य 

(B) केन्द्र एवं राज्य दोनों

(C) केन्द्र 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer.- (B)

15. भारत में सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है? 

(A) प्रधानमंत्री 

(B) राष्ट्रपति

(C) संसद 

(D) उपराष्ट्रपति

Answer.- (B)

16. भारत में राष्ट्रीय स्तर पर पंचायती राज की स्थापना कब हुई? 

(A) 1959

(B) 1969

(C) 1979

(D) 1989

Answer.- (A)

Class 10th Social Science vvi Objective Question सत्ता में साझेदारी की कार्यप्रणाली Chapter


Class 10th Political Science Objective Question लोकतंत्र में सत्ता की साझेदारी Chapter सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण प्रशन

Class 10th Social Science vvi Objective Question in Hindi कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रशन हिंदी में मॉडल पेपर सेट

S.N 10TH EXAM SOCIAL SCIENCE SUBJECTIVE
HISTORY (इतिहास)
1 यूरोप में राष्ट्रवाद :उदय और विकास 
2 समाजवाद , साम्यवाद और रूस की क्रांति 
3 इंडो – चाइना में उपनिवेशवाद और राष्ट्रवाद 
4 भात में राष्ट्रवाद 
5 अर्थव्यवस्था और आजीविका : औधोगिकीकरण का युग 
6 शहरीकरण एवं शहरी जीवन 
7 व्यापार और भूमंडलीकरण 
8 प्रेस, संस्कृति और राष्ट्रवाद 
GEOGRAPHY (भूगोल)
9 भारत संसाधन एवं उपयोग पार्ट 1 
10 भारत संसाधन एवं उपयोग पार्ट 2
11 भारत संसाधन एवं उपयोग पार्ट 3
12 भारत संसाधन एवं उपयोग पार्ट 4
13 कृषि 
14 निर्माण उधोग 
15 परिवहन, संचार एवं व्यापार
16 बिहार : कृषि एवं वन संसाधन पार्ट 1
17 बिहार : कृषि एवं वन संसाधन पार्ट 2
18 बिहार : कृषि एवं वन संसाधन पार्ट 3
19 मानचित्र – अध्ययन (उच्चावाच  प्रदर्शन)

👉 12th Board Exam Question With Model Paper Download 

10TH (MATRIC) EXAM 
Science (विज्ञान) CLICK
Social Sc. (सामाजिक विज्ञान) CLICK
Mathematics (गणित) CLICK
Hindi (हिन्दी) CLICK
Sanskrit (संस्कृत) CLICK
English (अंग्रेजी) CLICK
Maithili (मैथिली) CLICK
Non-Hindi (अहिन्दी) CLICK
 10TH 12TH MOBILE APP
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
10th Mobile App CLICK
12th Mobile App CLICK

10th social science objective type question answer, social science ka objective question, class 10 social science objective question in Hindi, class 10th objective question 2021, MCQ questions for class 10 social science with answers in Hindi, MCQ questions for class 10 social science with answers pdf, Bihar board objective question 2021, class 10th ka objective question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *