12th Biology

Class 12th Biology VVI Objective Question, इन्टर परीक्षा जीव विज्ञान ऑब्जेक्टिव प्रशन

12th Board Exam Biology (जीव विज्ञान) महत्वपूर्ण प्रशन || BSEB 12th Board Exam Biology Objective Type Question On latest Pattern Class Notes PDF Download, 


1. जीवाणुओं में कायिक प्रजनन होता है 

(A) द्विविखण्डन द्वारा

(B) संकरण द्वारा 

(C) संलयन द्वारा 

(D) खण्डन द्वारा 

 ANSWER :- A


2. जीन अभियंत्रित मानव इंसुलीन किससे बनता है? 

(A) जीवाणु 

(B) फफूंद 

(C) पादप 

(D) यीस्ट

 ANSWER :-A


3. अंडप का बिना निषेचित हुए, विकसित होना कहलाता है 

(A) पार्थीनोकर्पी

(B) गुरुबीजाणुधानी

(C) गुरू युग्मकोद्भिद्

(D) लघु युग्मकोद्भिद्

 ANSWER :-A


4. निम्न में से किस पादप में बीज तो बनता है लेकिन पुष्प नहीं? 

(A) मक्का 

(B) पुदीना

  (C) पीपल 

(D) चीड़

 ANSWER :- D


5. हवा के द्वारा परागित होने वाले फलों को कहते हैं 

(A) कीट परागित 

(B) वायु परागित

(C) हवा परागित 

(D) इनमें से कोई नहीं

 ANSWER :-B


6. इनमें से किसका पुष्पासन खाया जाता है 

(A) शरीफा 

(B) सेव

(C) नारंगी 

(D) लीची

 ANSWER :-B


 7. इसमें से कौन नर युग्मक से संयोजन करके भ्रूणपोष बनाता है? 

(A) अनिषेचित अंडे

(B) सहायक कोशिका

(C) एंटीपोड्लस 

(D) द्वितीयक केन्द्रक 

 ANSWER :- D


8. मासिक चक्र के दरम्यान किस दिन अंडोत्सर्जन होता है 

(A) 8वें से 10वें दिन

(B) 12वें से 12वें दिन 

(C) 14वें से 15वें दिन

(D) मासिक चक्र के अंतिम दिन

 ANSWER :-C


9. एक्रोसोम किसका संभाग है 

(A) ब्लास्टोसिस्ट 

(B) प्रारंभिक डिम्ब कोशिका

(C) मानव शुक्राणु का शिरस्थ भाग 

(D) मानव शुक्राणु का मध्य भाग

 ANSWER :- C


10. इनमें कौन यौन-संचारित रोग है? 

(A) खसरा 

(B) टी०बी०

(C) गोनोरिया 

(D) टायफाएड

 ANSWER :- C


11. सीधे शुक्राणु को अंडाणु से सम्मिलित करने की क्रिया को क्या कहते हैं? 

(A) इंट्रायूरेटाइन ट्रांसफर

(B) अंतःकोशिकीय शुक्राणु निक्षेपण

(C) अंतः डिम्बवाहिनी स्थानांतरण 

(D) भ्रूण-स्थानांतरण विधि

 ANSWER :- B


12. मेंडल ने एक शुद्ध बैंगनी फूल वाले मटर के पौधे को जब सफेद फूल वाले पौधे से क्रॉस करवाया तो पहली पीढ़ी में कैसे पौधे मिले? 

(A) सभी बैंगनी फूल वाले पौधे

(B) सभी सफेद फूल वाले पौधे

(C) 50% बैंगनी एवं 50% सफेद फूल वाले पौधे 

(D) 75% बैंगनी एवं 25% सफेद फूल वाले पौधे

 ANSWER :- A


13. कानों पर बाल की बहुलता का जीन पाया जाता है 

(A) X-क्रोमोसोम पर

(B) Y-क्रोमोसोम पर

(C) लिंग निर्धारणीय क्रोमोसोम पर 

(D) अलिंग क्रोमोसोम पर

 ANSWER :- B


14. किस RNA का क्लोवर लीफ मॉडल होता है? 

(A) t-RNA 

(B) r-RNA

(C) hn-RNA 

(D) m-RNA

 ANSWER :- B


15. DNA अणु में साइटोसिन 18% है। एडिनिन का प्रतिशत है 

(A) 64 

(B) 36

 (C) 82 

(D) 32 

 ANSWER :- A


16. पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति से सम्बन्धित पुस्तक लिखी गई थी 

 (A) ओपेरिन द्वारा

(B) हेल्डेन द्वारा 

(C) डार्विन द्वारा 

(D) उपर्युक्त सभी

 ANSWER :- A


17. विडल जाँच से किसका पता चलता है? 

(A) एड्स 

(B) मलेरिया

(C) तपेदिक 

(D) टायफाइड

 ANSWER :- D


18. मलेरिया रोग फैलता है । 

(A) नर क्यूलेक्स मच्छर से

(B) नर एनोफिलिस मच्छर से 

(C) मादा एनोफिलीस मच्छर से

(D) मादा एडीस मच्छर से

 ANSWER :-C


19. जीवाणु में पाया जाता है 

(A) प्लाज्मिड DNA 

(B) RNA

(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं 

 ANSWER :-A


20. शहद का निर्माण करती है 

(A) नर मधुमक्खी या ड्रोन

(B) कार्यकर्ता या सेवक मधुमक्खी 

(C) रानी मधुमक्खी

(D) ‘A’ और ‘C’ दोनों

 ANSWER :-C


21. भारतीय नस्ल की किस नस्ल के संकरणसे जर्सी गाय प्राप्त है? 

(A) साहीवाल

(B) नागौरी

(C) माल्पी 

(D) सिन्धी

 ANSWER :-C


22. पनीर में विशेष प्रकार की सुगंधि किससे आती है? 

(A) यीस्ट से 

(B) कवक से 

(C) जीवाणु से

(D) विषाणु से

 ANSWER :- C


23. पुनर्संयोजन DNA (r-DNA) तकनीक की खोज किसने की थी? 

(A) हरगोविन्द खुराना

(B) जेम्स डी वाटसन

(C) स्टेनले कोहन तथा हरबर्ट वोपर 

(D) वाल्टर, सटन तथा एवेरी

 ANSWER :- C


24. Eco RI एक रेस्ट्रिक्शन एंडोन्यूक्लिये है, इसमें CO से तात्पर्य है 

(A) सिलोम 

(B) को-एंजाइम

(C) कोलाई

(D) कोलोन

 ANSWER :- C


25. हाल में ही डाक द्वारा विभिन्न स्थानों तक भेजा गया रोगकारक है 

 (A) प्लेग 

(B) छोटी चेचक

(C) एन्थ्रेक्स 

 (D) वाटूलिज्म

 ANSWER :- C


26. निम्न में से कौन कीटभक्षी पौधा है? 

(A) ड्रॉसेरा 

(B) नेपेन्थीस

(C) ‘A’ तथा ‘B’ दोनों

(D) हाइड्रिला

 ANSWER :- C


27. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है 

(A) 6 दिसम्बर को

(B) 5 जून को 

(C) 6 जनवरी को

(D) इनमें से कोई नहीं

 ANSWER :- B


28. इनमें से किनका स्वर उच्च पिच (स्वरमान) का होता है 

(A) पुरुष 

(B) स्त्री

(C) किन्नर 

(D) इनमें से कोई नहीं

 ANSWER :- B


29. पारिस्थितिक तंत्र में आहार-श्रृंखला में ऊर्जा का प्रवाह होता है 

(A) एक दिशीय 

(B) द्विदिशीय

(C) बहुदिशीय 

(D) इनमें से सभी 

 ANSWER :-  A


30. शाकाहारी से माँसाहारी स्तर में ऊर्जा स्थानान्तरण में कितनी कमी आती है?

(A) 5% 

(B) 10%

(C) 20% 

(D) 30%

 ANSWER :- B


31. स्वस्थाने संरक्षण का उदाहरण है. 

(A) जंतु-उद्यान

(B) वानस्पतिक उद्यान

(C) जीव सफारी पार्क 

(D) इनमें सभी

 ANSWER :- D


32. गिर अभयारण्य प्रसिद्ध है 

(A) चिड़ियों के लिए

(B) घड़ियाल के लिए 

(C) शेर के लिए

(D) गेंडा के लिए

 ANSWER :- C


33. पृथ्वी सम्मेलन का किस वर्ष आयोजन हुआ था? 

(A) 1972 में 

(B) 1992 में

(C) 1952 में 

(D) इनमें सभी

 ANSWER :- B


34. अधिक समय तथा बार-बार विकिरणों के प्रभाव से होता है 

(A) त्वचा-कैंसर 

(B) फेफड़ों का कैंसर

(C) रक्त-कैंसर 

(D) फ्लोरोसिस 

 ANSWER :- C


35. भारत में मेथेन का प्रमुख स्रोत है 

(A) गन्ना के खेत

(B) धान के खेत

(C) गेहूँ के खेत

(D) बागान 

 ANSWER :- B


36. कलिका रोपण उदाहरण है । 

(A) कायिक जनन का

(B) ऊतक संवर्धन का

(C) लैंगिक जनन का

(D) प्रकीर्णन का

 ANSWER :-A


37. क्रमिक विकास में योगदान है 

(A) स्व परागण का

(B) पर-परागण 

(C) कायिक प्रवर्द्धन का

(D) संकरण का

 ANSWER :- B


38. आवृत्तबीजियों में चारों लघुबीजाणुओं के चतुष्क को परिबद्ध करने वाली भित्ति बनी होती है?

(A) पेक्टोसेलुलोज

(B) केलोस

(C) सेल्युलोज 

(D) स्पोरोपोलेनिन

 ANSWER :- D


39. किसने सिद्ध किया कि कोशिका टोटोपोटेन्ट होती है? 

(A) ह्वाइट ने

 (B) स्क्रूग ने

(C) मिलर ने 

(D) स्टीवार्ड ने

 ANSWER :- D


40. एनिमोफिली नामक परागण किसके द्वारा होता है?

 (A) चिड़िया 

(B) चमगादड़

(C) घोंघा 

(D) हवा

 ANSWER :- D


41. प्रत्येक मासिक चक्र के दौरान अंडोत्सर्जन होता है 

(A) दो अंडाणुओं का

(B) एक अंडाणुओं का

(C) दो से अधिक अंडाणुओं का

(D) अंडाणुओं का उत्सर्जन नहीं होता है 

 ANSWER :- B


42. अंडोत्सर्जन के बाद स्तनियों में अंडाणु एक झिल्ली द्वारा घिर जाते हैं, जिसे कहते हैं 

(A) कोरियॉन 

(B) जोना पेलूसिडा

(C) कोरोना रेडिएटा

(D) विटेलाइन झिल्ली

 ANSWER :- B


43. परखनली शिशु एक तकनीकी है जिसमें 

(A) अंडवाहिनी से युग्मनज लेकर संबर्धित किया जाता है, फिर से रोपित करते हैं।

(B) अंडाणु लेकर, फिर इसे निषेचित कराकर रोपित करते हैं।

(C) शुक्राणु लेकर एवं अंडाणु का संलयन होता है और युग्मनज का विकास परखनली में होता है।

(D) इनमें से कोई नहीं

 ANSWER :- B


44. जन्म नियंत्रण की एक विधि है

 (A) GIFT

(B) HJF

(C) IVF-T

(D) IUDs

 ANSWER :- D


45. वर्णांधता में रोगी पहचान नहीं कर पाता 

(A) लाल तथा पीले रंग को

(B) हरा तथा नीले रंग को

(C) लाल तथा हरे रंग को

(D) किसी भी रंग को

 ANSWER :- C


46. यदि पिता का रक्त वर्ग AB और माता का B है तो संतान के रक्त वर्ग 0 होने की संभावना है

(A) 00% 

(B) 50%

(C) 25% 

(D) इनमें से कोई नहीं

 ANSWER :- A


47. मानव रुधिर AB वर्ग में 

(A) एंटीबडी उपस्थिति होते हैं

(B) एंटीबडी अनुपस्थिति होते हैं

(C) एंटीबडी A उपस्थिति होते हैं 

(D) एंटीबडी B उपस्थित होते हैं

 ANSWER :- B


48. मनुष्य (पुरुष) में गुण-सूत्र की संख्या है? 

(A) 44+ XX 

(B) 44+XY

(C) 46+XY 

(D) 46+XX

 ANSWER :- B


49. निम्नलिखित में कौन चेन समापन कोडोन है? 

(A) AUG 

(B) GUG

(C) UAA 

(D) ACC

 ANSWER :- C


50. प्रोटीन संश्लेषण में दो एमीनों अम्लों के बीच किस प्रकार का बंध  बनता है? 

(A) पेप्टाइड 

(B) हाइड्रोजन

(C) न्यूक्लियोटाइड 

(D) न्यूक्लियोसाइड

ANSWER :- A


👉 PHYSICS CHAPTER WISE VVI OBJECTIVE TYPE QUESTION 

👉 CHEMISTRY CHAPTER WISE VVI OBJECTIVE TYPE QUESTION 

👉 BIOLOGY CHAPTER WISE VVI OBJECTIVE TYPE QUESTION 

👉 MATH CHAPTER WISE VVI OBJECTIVE TYPE QUESTION 

👉 HINDI 50 MARKS CHAPTER WISE VVI OBJECTIVE TYPE QUESTION 

👉 ENGLISH 50 MARKS CHAPTER WISE VVI OBJECTIVE TYPE QUESTION 

👉 ENGLISH 100 MARKS CHAPTER WISE VVI OBJECTIVE TYPE QUESTION 

👉 HINDI 100 MARKS CHAPTER WISE VVI OBJECTIVE TYPE QUESTION


👉 BSEB 12TH EXAM ALL SUBJECT 10 PRACTICE MODEL SET PAPER WITH ANSWER

👉 HINDI MEDIUM SHORT TYPE QUESTION CHEMISTRY 12TH BOARD EXAM


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *