Class 9th Geography (भूगोल) Subjective Question

Class 9th Geography Chapter Wise Short & Long Question | भारत : भूमि एवं लोग (भूगोल) चैप्टर नाम- स्थिति एवं विस्तार (Location and Extent )


Class 9th – कक्षा 9वीं

विषय – भारत : भूमि एवं लोग (Geography)

Objective Question (वस्तुनिष्ठ प्रशन)

चैप्टर का नाम- स्थिति एवं विस्तार (Location and Extent )


लघु उत्तरीय प्रश्न⇒


1. भारत का अक्षांशीय एवं देशांतरीय विस्तार लगभग समान है, किन्तु भूमि पर दोनों की वास्तविक दूरी समान नहीं हैं, क्यों? 

उत्तर ⇒ भारत के अक्षांशीय एवं देशांतरीय विस्तार लगभग समान हैं, किन्तु भूमि पर दोनों की वास्तविक दूरी समान नहीं हैं। इसका कारण यह है कि पृथ्वी पर अंतर- अक्षांशीय दूरियाँ समान रहती हैं, लेकिन अंतर- देशांतरीय दूरियाँ जैसे-जैसे ध्रुव की ओर जाती हैं, कम होती जाती हैं।


2. भारत के अरुणाचल प्रदेश के निवासी सौराष्ट्र के निवासियों की तुलना में सूर्योदय होने से दो घंटे पहले ही उठ जाते हैं, क्यों? 

उत्तर ⇒ चूँकि सौराष्ट्र से अरुणाचल प्रदेश लगभग 30° देशान्तर पूरब में स्थित है। वहाँ 30 x 4 = 120 मिनट अर्थात् 2 घंटे पहले सूर्योदय होता है। यही कारण है कि सौराष्ट्र के निवासियों की अपेक्षा अरुणाचल प्रदेश के निवासी दो घंटे पहले ही उठ (जग) जाते हैं।


3. भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में जाड़े की ऋतु में जहाँ लोग गर्म कपड़े में लिपटे रहते हैं, वहीं दक्षिणी राज्य के केरल के निवासी खुले वदन एवं लुंगी में रहते हैं, क्यों? 

उत्तर ⇒ जम्मू-कश्मीर विषुवतरेखा से काफी दूरी पर स्थित है। सूर्य की किरणे यहाँ अत्यंत तिरछी पड़ती हैं। परिणामस्वरूप, यहाँ सूर्य की गर्मी कम मिलती है, जिससे यहाँ जाड़े की ऋतु में अत्यधिक ठंडक पड़ती है और यहाँ के लोग गर्म कपड़े में लिपटे रहते हैं। लेकिन दक्षिण राज्य केरल विषुवतरेखा के काफी निकट है, अतः यहाँ सूर्य की किरणे अपेक्षाकृत सीधी पड़ती हैं और सूर्य का ताप अधिक मिलता है, इसलिए केरल के निवासी खुले बदन एवं लुंगी में रहते हैं।


4. भारत की तटीय सीमा रेखा काफी लंबी है, क्यों? 

उत्तर ⇒ चूँकि भारत तीन ओर से समुद्र से घिरा है और इसका आकार त्रिभुजाकार है। इसका आकार 22° उत्तरी अक्षांश से दक्षिण की ओर क्रमशः पतला होता गया है और सबसे अंतिम छोर की भूमि अन्तरीप का रूप ले लिया है। अतः भारत की इस प्रायद्वीपीय आकृति के कारण इसकी तटीय सीमा रेखा काफी लंबी है।


5. भौगोलिक क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत से बड़े सभी देशों के नाम . क्रमवार लिखिए। 

उत्तर ⇒ उत्तर भौगोलिक क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत से बड़े देशों के क्रमवार नाम निम्नांकित प्रकार से हैं—

1. रूस (1,70,75,000 वर्ग किमी),

2. कनाडा (99,76,139 वर्ग किमी),

3. चीन (95,96,961 वर्ग किमी),

4 संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) (93,63, 123 वर्ग किमी),

5. ब्राजील (85,11,965 वर्ग | किमी),

6. ऑस्ट्रेलिया (76,86,848 वर्ग किमी) ।


6. वंगाल की खाड़ी और अरब सागर में स्थित भारत के द्वीपसमूहों के नाम लिखें। 

उत्तर ⇒ बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में स्थित भारत के द्वीपसमूहों के नाम निम्नलिखित हैं- 

बंगाल की खाड़ी में स्थित द्वीपसमूह — अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह ।

अरब सागर में स्थित द्वीपसमूह — लक्ष्यद्वीप द्वीपसमूह ।


7. भारत की स्थलीय सीमा रेखा को छूनेवाले सभी पड़ोसी देशों के नाम लिखें। 

उत्तर ⇒ भारत की स्थलीय सीमा रेखा को छूनेवाले सभी पड़ोसी देशों के नाम निम्नलिखित हैं- 1. पाकिस्तान, 2. अफगानिस्तान, 3, चीन, 4, नेपाल, 5. भूटान, 6. बांग्लादेश तथा 7. म्यांमार (बर्मा) ।


8. भारत के कौन-से राज्य अंतर्राष्ट्रीय सीमा तथा समुद्रतट को स्पर्श नहीं करते हैं ? 

उत्तर ⇒ भारत के निम्नलिखित राज्य अंतर्राष्ट्रीय सीमा तथा समुद्रतट को स्पर्श नहीं करते है। हरियाणा, मध्यप्रदेश, झारखंड तथा छत्तीसगढ़ ।


9. जलसंधि किसे कहते हैं ? 

उत्तर ⇒ जलसंधि जल का वह संकीर्ण भाग, जो दो सागरों को जोड़ता है, ‘जलसंधि’ कहलाता है,

जैसे— पाक जल संधि जो श्रीलंका और भारत को अलग करता है।


दीर्घ उत्तरीय प्रश्न


1. भारत के अक्षांशीय एवं देशांतरीय विस्तार का इसके समय पर क्या प्रभाव पड़ता है ? स्पष्ट करें। 

उत्तर ⇒ भारत के अक्षांशीय विस्तार का इसके समय पर भी पड़ता है। केरल में सबसे छोटे एवं सबसे बड़े दिन में 45 मिनट का अंतर है जबकि लद्दाख की राजधानी लेह में यह अंतर 5 घंटे का पाया जाता है। देशांतरीय विस्तार का समय पर प्रभाव पड़ता है। भारत में अरुणाचल प्रदेश और कच्छ के बीच स्थानीय समय में 2 घंटे का अंतर होता है। ऐसा दोनों में 30° देशांतरीय विस्तार के कारण होता है। भारत की मानक देशांतर रेखा 82°30′ पूर्वी देशांतर है, जो इलाहाबाद के नैनो से होकर गुजरती है। चूँकि पृथ्वी 24 घंटे में 360° देशांतर घूम जाती है । अतः 1° देशांतर पार करने में पृथ्वी को 4 मिनट का समय लगता है। सौराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश के बीच 30° देशांतर का अंतर है। अतः 30° x4 मिनट अर्थात् 120 मिनट = 2 घंटे का अंतर दोनों के समय में हुआ


Class 9th Geography Chapter Wise Short & Long Question | भारत : भूमि एवं लोग (भूगोल) चैप्टर नाम- स्थिति एवं विस्तार (Location and Extent )


  • 9th Class Objective Questions in Hindi
  • Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question Class 9th
  • Class 9th Economics Objective Question
  • 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question

Class 9th Exam Social Science – सामाजिक विज्ञान All Chapter Ka Important Objective Question On New Pattern


Important Links-
Class 9th CLICK
Class 10th CLICK
Class 12th CLICK
Join Telegram Channel CLICK
Join Youtube Channel CLICK
Instagram Link CLICK

  • Social Science – सामाजिक विज्ञान Objective Question, Bihar Board Objective Question
  • Class 9th All Chapter Objective Question
  • Class 9th Social Science – सामाजिक विज्ञान VVI Objective Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *