12th Physics

Class 12th Physics vvi Long Type Question Physics भौतिकी सब्जेक्टिव दीर्घ उत्तरीय प्रशन

12th Board Exam Physics VVI Long Type Question With Answer || BSEB 12th Physics Most Important Guess Short Long Question Class Notes PDF Download


1. किरचॉफ के नियमों को लिखें तथा समझाएँइन नियमों का उपयोग कर हीटस्टोन ब्रिज के संतुलन की अवस्था प्राप्त करें। 

ANSWER :- 


2. ट्रांसफार्मर के सिद्धांत, बनावट वं क्रियाविधि का वर्णन करें। 

ANSWER :-  ट्रांसफॉर्मर : वह युक्ति जो प्रत्यावर्ती धारा (A.C.) के विभव को परिवर्तित करने में प्रयुक्त होता है, ट्रांसफॉर्मर कहलाता है

सिद्धांत : ट्रांसफॉर्मर अन्योन्य प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य करता हैयह उच्च विभववाली कम प्रत्यावर्ती धारा को निम्न विभववाली उच्च धारा में या निम्न विभव वाले उच्च प्रत्यावर्ती धारा को उच्च विभव वाले निम्न धारा में परिवर्तित करने का कार्य करता है

बनावट : ट्रांसफॉर्मर में दो कुंडली होती है जो एक ही लोहासिलिकॉन क्रोड पर विसंपाहित रूप से लिपटी रहती है। ये तार आपस में तथा क्रोड से पृथक्कृत रहते हैं। जिस कुंडली से धारा प्रवेश करती हैं या जिस कुंडली की स्रोत से जोड़ा जाता है उसे प्राथमिक कुंडली कहते हैं। जिस कुंडली से बाह्य परिपथ को ऊर्जा दी जाती है उसे द्वितीयक कुंडली कहते हैं। 

बनावट के अनुसार ट्रांसफॉर्मर के दो प्रकार होते हैं —

(i) क्रोड प्रकार : इस प्रकार के ट्रांसफॉर्मर में लोहे के क्रोड के अधिकांश भाग को कुंडलियाँ घेरे रहती हैं। भंवर धाराओं को कम करने के लिए लोहे के क्रोड को पटलीय बनाया जाता है। इन्हें एक के ऊपर एक इस प्रकार से रखी जाती है कि । वे एक-दूसरे से पृथक्कृत रहे। इससे भंवर धाराओं में कमी होती है तथा ऊर्जा का ह्रास कम होता है। 

 

(ii) कोश प्रकार : इस प्रकार के ट्रांसफॉर्मर में कुंडलियाँ लोहे के क्रोड का अधिकांश भाग घेरती है। इसमें दो प्रकार का चुंबकीय परिपथ बनता है जो एक-दूसरे के समांतर होते हैं। 

क्रियाविधि : प्राथमिक कुंडली जब परिवर्तित वोल्टेज स्रोत से जोड़ी जाती है तो इससे प्रवाहित परिवर्तित धाारा कुंडली में परिवतित चुंबकीय फ्लक्स उत्पन्न करता है। ये परिवर्तित चुंबकीय फ्लक्स द्वितीयक कुंडली में ग्रंथित होकर उसमें । प्रेरित विद्युत वाहक बल उत्पन्न करते हैं। 


📍 PHYSICS SHORT TYPE 20 VVI QUESTION

3. प्रकाशविद्युत प्रभाव क्या है? प्रकाश उत्सर्जन के नियमों को लिखें एवं उनकी व्याख्या करें। या, इसकी व्याख्या आइंस्टाइन द्वारा कैसे की गई?

ANSWER :-  प्रकाशविद्युत प्रभावप्रकाश के कारण धातु के पृष्ठ से इलेक्ट्रॉनों के उत्सर्जन की घटना प्रकाशविद्युत प्रभाव कहलाती है और उत्सर्जित इलेक्ट्रॉन को प्रकाशइलेक्ट्रॉन कहा जाता है। 

प्रकाशविद्युत उत्सर्जन के दो नियम हैं 

(i) प्रकाशइलेक्ट्रॉन का महत्तम वेग आपतित विकिरण तीव्रता से स्वतंत्र होता है और प्रति सेकंड उत्सर्जित प्रकाशइलेक्ट्रॉन की संख्या तीव्रता के अनुक्रमानुपाती होती है

(ii) प्रकाशइलेक्ट्रॉनों का महत्तम वेग और इसलिए महत्तम ऊर्जा आपतित विकिरण की आवृत्ति के साथ बढ़ती है |

 व्याख्या जब v आवृत्ति का प्रकाश धातुतल पर आपतित होता है तब ऊर्जा hv का फोटॉन धातु पर गिरता है और अपनी ऊर्जा इलेक्ट्रॉन को देता है और इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित होता है। धातु से इलेक्ट्रॉन उत्सर्जन के लिए एक न्यूनतम ऊर्जा की आवश्यकता है जिसे धातु का कार्य-फलन कहा जाता हैयदि आपतित फोटॉन की र्जा धातु के कार्यफलन से अधिक हो तो इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित होगायदि आपतित फोटॉकी ऊर्जा धातु के कार्यफलन के बराबर हो तो इलेक्ट्रॉन शून्य वेग से उत्सर्जित होगा

यह आइंस्टाइन का प्रकाश-विद्युत समीकरण है।

स्पष्टतः, इलेक्ट्रॉन के वेग v का मान आपतित फोटॉन की आवृत्ति v पर निर्भर करता है, न कि आपतित फोटॉन की संख्या या तीव्रता पर। इलेक्ट्रॉन की संख्या फोटॉन की संख्या या तीव्रता पर निर्भर करती है। प्रकाश-इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा आपतित फोटॉन की आवृत्ति के साथ बढ़ती है। 


4. लॉजिक गेट की परिभाषा देंटूथ टेबुल और बूलियन व्यंजक के साथ OR. AND. NOT और NOR गेटों की क्रिया का र्णन करें

ANSWER :- 


 5. गॉस के प्रमेय को लिखें एवं प्रमाणित करें। 

ANSWER :- 


6. अर्धचालक क्या है? pटाइप तथा nटाइके अर्धचालकों से क्या समझते हैं

ANSWER :- 


7. समतुल्य लेंस से आप क्या समझते हैं? दो लेंसों के समतुल्य फोकस दूरी के व्यंजक प्राप्त करें जब वे एकदूसरे के संपर्क में हैं

ANSWER :- 

8. एक स्वच्छ चित्र द्वारा एक संयुक्त सूक्ष्मदर्शी की क्रिया समझाइए। इसकी आवर्धन-क्षमता के लिए एक व्यंजक प्राप्त कीजिए और यह समझाइए कि किस प्रकार उच्च आवर्धन-क्षमता प्राप्त की जा सकती है। 

ANSWER :- 


9. संधारित्र क्या है? इसकी धारिता को परिभाषित करेंसंधारित्रों के श्रेणीक्रम एवं समांतरक्रम समूहन की परिणामी धारिता के लिए व्यंजक प्राप्त करें। 

ANSWER :- 


10. विद्युतद्विध्रुव क्या है? विद्युतीय द्विध्रुव के कारण किसी बिंद पर विद्युतीयविभव का व्यंजक प्राप्त करें। 

ANSWER :- 


उप्पर दिए हुए प्रशन को विस्तार से समझने के लिए YouTube Channel पर जाये–  CLICK HERE 


12th 50 marks hindi book pdf, 12th hindi 50 marks question answer,12th hindi book 50 marks ncert, 12th hindi 50 marks objective answer, hindi 50 marks 12th objective, bihar board 50 marks hindi book,12th hindi book 50 marks bseb, 12th hindi book 50 marks pdf download, कक्षा 12 हिंदी 50 मार्क्स महत्वपूर्ण प्रशन, 2020 परीक्षा के प्रशन 12th Board Hindi 50 Marks VVI Question, 2020 Exam Question Answer Hindi 50 Marks Answer Key Bihar Board

📍 PHYSICS SHORT TYPE 20 VVI QUESTION


👉 PHYSICS VVI OBJECTIVE TYPE QUESTION 
👉 CHEMISTRY VVI OBJECTIVE TYPE QUESTION 
👉 BIOLOGY VVI OBJECTIVE TYPE QUESTION 
👉 MATH VVI OBJECTIVE TYPE QUESTION 
👉 HINDI 50 MARKS VVI OBJECTIVE TYPE QUESTION 
👉 ENGLISH 50 MARKS VVI OBJECTIVE TYPE QUESTION 
👉 ENGLISH 100 MARKS  VVI OBJECTIVE TYPE QUESTION 
👉 HINDI 100 MARKS VVI OBJECTIVE TYPE QUESTION

👉 BSEB 12TH EXAM ALL SUBJECT 10 PRACTICE MODEL SET PAPER WITH ANSWER

3 Replies to “Class 12th Physics vvi Long Type Question Physics भौतिकी सब्जेक्टिव दीर्घ उत्तरीय प्रशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *